Advertisement
trendingPhotos2738781
photoDetails1hindi

क्या आपको मालूम है आपके नाम पर जारी हैं कितने SIM कार्ड? ये है पता करने का आसान तरीका

आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. कॉल करने से लेकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन तक, हम कई कामों के लिए इस पर निर्भर करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके नाम पर कितने SIM कार्ड जारी किए गए हैं? कई बार हमारी जानकारी के बिना या धोखाधड़ी से हमारे नाम पर SIM कार्ड जारी हो जाते हैं, जिनका इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों में किया जा सकता है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आपके नाम पर कितने SIM कार्ड एक्टिव हैं. 

 

काम आएगा यह पोर्टल

1/5
काम आएगा यह पोर्टल

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक आसान ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है, जिसका नाम है टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP). यह पोर्टल आपको यह जानने में मदद करता है कि आपके आधार कार्ड या पहचान पत्र का इस्तेमाल करके कितने मोबाइल कनेक्शन जारी किए गए हैं. 

 

यूजर्स को मिलेंगी यह सुविधाएं

2/5
यूजर्स को मिलेंगी यह सुविधाएं

आप सिर्फ यहीं पता नहीं कर सकते कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं, बल्कि आप अपने नाम पर चले फर्जी सिम कार्ड को ब्लॉक भी करवा सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे मुमकिन है. परेशान न हों. आइए आपको बताते हैं कि यह कैसे होगा.

 

कैसे करें पता

3/5
कैसे करें पता

सबसे पहले TAFCOP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां Citizen Centric Services पर जाएं और फिर Know Your Mobile Connections ऑफ्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसके दर्ज करने के बाद नया पेज खुलेगा. 

 

पता करने का तरीका

4/5
पता करने का तरीका

इसके बाद पोर्टल आपको उन सभी मोबाइल नंबरों की लिस्ट दिखाएगा जो आपके नाम पर जारी किए गए होंगे. आपको Mobile numbers registered in your name के आगे आपको 1,2,3 या 4 नंबर लिखा दिखाई देगा. इसका मतलब है कि आपके नाम पर उतने सिम जारी किए गए हैं. 

 

नंबर ब्लॉक कराने का तरीका

5/5
नंबर ब्लॉक कराने का तरीका

अगर आपको कोई ऐसा नंबर दिखाई देता है जो आपका नहीं है या जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है, तो आप पोर्टल पर ही उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप ऐसे नंबर को ब्लॉक करने का अनुरोध कर सकते हैं. इसके लिए Not My Number ऑप्शन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी डालें. इसके बाद वो नंबर बंद कर दिया जाएगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;