Advertisement
trendingPhotos2813569
photoDetails1hindi

Rishabh Pant Records: 'बैजबॉल' नहीं 'पंतबॉल' का धमाका, ऋषभ ने 1 ही दिन में बना डाले ये 10 धांसू रिकॉर्ड्स

Rishabh Pant 10 Records: ऋषभ पंत ने लीड्स के हेडिंग्ले में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में डबल शतक लगाए. पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 118 रन ठोक डाले. पंत के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए. पंत के अलावा केएल राहुल ने 247 गेंद पर 137 रन बनाए. उन्होंने 18 चौके लगाए. इस तरह टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. इंग्लिश टीम को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट मिला है.

1. पंत का आठवां शतक

1/10
1. पंत का आठवां शतक

ऋषभ पंत का 44 टेस्ट मैचों में यह आठवां शतक है. उन्होंने 77वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. पंत के अब टेस्ट मैचों में 3200 रन हो गए हैं. उनके नाम 15 अर्धशतक भी हैं.

2. इंग्लैंड में पहली बार

2/10
2. इंग्लैंड में पहली बार

ऋषभ पंत में इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में लगातार दो शतक ठोकने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं. अब तक कोई भी इंडियन प्लेयर यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था.

3. दुनिया के दूसरे विकेटकीपर

3/10
3. दुनिया के दूसरे विकेटकीपर

ऋषभ पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले एंडी फ्लावर के बाद दूसरे विकेटकीपर बन गए. जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरारे में 142 और 199* रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

4. सातवें भारतीय

4/10
4. सातवें भारतीय

पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई भी हैं.

5. चौथे विकेटकीपर

5/10
5. चौथे विकेटकीपर

इस टेस्ट में पंत द्वारा बनाए गए कुल स्कोर 252 (134 और 118) टेस्ट में किसी नामित विकेटकीपर द्वारा बनाए गए चौथे सबसे ज्यादा स्कोर हैं. इससे पहले तीनों ही उच्च स्कोर एंडी फ्लावर के नाम हैं, जबकि इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट में नामित विकेटकीपर द्वारा बनाया गया पिछला चौथा सबसे बड़ा स्कोर एलेक स्टीवर्ट के नाम था, जिन्होंने 1998 में ओल्ड ट्रैफर्ड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ 204 (40 और 164) रन बनाए थे. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया पिछला सबसे बड़ा स्कोर बुड्डी कुंदरन के नाम था, जिन्होंने 1964 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 230 (192 और 38) रन बनाए थे.

6. पंत के नाम ये स्पेशल रिकॉर्ड

6/10
6. पंत के नाम ये स्पेशल रिकॉर्ड

पंत द्वारा इंग्लैंड में बनाए गए शतक (4) विदेशी धरती पर टेस्ट में नामित विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक शतक हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के लिए लेस एम्स और भारत में एंडी फ्लावर ने तीन-तीन शतक बनाए थे. पंत अब इंग्लैंड में नामित विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे अधिक शतकों के मामले में संयुक्त रूप से एलेक स्टीवर्ट और मैट प्रायर की बराबरी पर हैं.

7. सिक्स मारने में उपलब्धि

7/10
7. सिक्स मारने में उपलब्धि

इस टेस्ट में पंत द्वारा लगाए गए छक्के इंग्लैंड में टेस्ट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए संयुक्त सबसे अधिक छक्के हैं. उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 छक्के लगाए. उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ (बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2005) और बेन स्टोक्स (बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 2023) की बराबरी कर ली.

8. एक गेंदबाज को मारे 7 छक्के

8/10
8. एक गेंदबाज को मारे 7 छक्के

शोएब बशीर की गेंद पर पंत ने सात छक्के लगाए. टेस्ट में किसी एक गेंदबाज के खिलाफ वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज हैं. वसीम अकरम ने पॉल स्ट्रैंग (शेखूपुरा, 1996) की गेंद पर नौ, रोहित शर्मा ने डेन पीट (विशाखापट्टनम, 2019) की गेंद पर आठ जबकि हैरी ब्रूक ने जाहिद महमूद (रावलपिंडी, 2022) की गेंद पर सात छक्के लगाए.

9. इंग्लैंड में लगातार पांचवीं बार किया ऐसा

9/10
9. इंग्लैंड में लगातार पांचवीं बार किया ऐसा

इंग्लैंड में अपनी पिछली पांच टेस्ट पारियों में पंत ने पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं - 50, 146, 57, 134 और 118. वह इंग्लैंड में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें मेहमान बल्लेबाज बन गए. उनसे आगे स्टीवन स्मिथ हैं, जिन्होंने सात बार यह उपलब्धि हासिल की है.

10. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां शतक

10/10
10. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां शतक

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां शतक लगाया. वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेकीपर बल्लेबाज बन गए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;