दिल्ली से केवल 55 किमी दूर, अरावली की गोद में बसा खोहड़ गांव एक अनोखी शाही दुनिया की सैर कराता है. यहां की 18वीं सदी की खोहड़ हवेली को सुंदर ढंग से रेस्टोर किया गया है, जहां पुराने जमाने की पेंटिंग्स, आर्टिफैक्ट्स और फ्रेस्को पेंटिंग्स आज भी जीवित हैं. पारंपरिक विरासत और मॉडर्न सुविधाओं का यह मेल सुकून और रॉयल फील देने वाला है.
लोनावला के पास आमबवणे में स्थित स्टेविस्ता द बार्न एक 5 बेडरूम वाली शानदार विला है जो 15 लोगों को आराम से ठहरने की सुविधा देती है. यहां जकूज़ी, हीटेड इन्फिनिटी पूल, हाई-स्पीड वाई-फाई, प्राइवेट लॉन और बार जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं. अगर आप दोस्तों या फैमिली के साथ एक प्राइवेट गेटअवे चाहते हैं, तो यह विला एकदम परफेक्ट है.
जयपुर का RAAS राजमहल पैलेस केवल 13 रूम्स वाला एक भव्य और इंटिमेट रॉयल होटल है. यहां 51 शेड्स ऑफ पिंक में फाइन डाइनिंग, रेट्रो रूम्स और खास अनुभव जैसे विंटेज कार राइड्स, किले की सैर और लाइव फोक म्यूजिक मिलते हैं. यह उन लोगों के लिए है जो विरासत को दिल से जीना चाहते हैं.
फतेह सागर झील के पास बना उदयपुर मैरियट होटल आधुनिक सुविधाओं के साथ राजस्थानी मेवाड़ी ठाठ का अनोखा मेल है. यहां का क्यूआन स्पा, ओपल लॉन्ज और ओकरा रेस्त्रां हर शाम को खास बना देते हैं. उदयपुर के रोमांटिक माहौल में यह होटल शांति और आराम का बेहतरीन ठिकाना है.
दक्षिण गोवा के फत्राडे बीच पर बना Amaraanth एक 12-सुइट्स वाला रिट्रीट है. यहां साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट, इंडियन आर्ट गैलरी, स्टारलाइट कॉकटेल्स, The HVN वेलनेस स्पा और The Lab बार जैसे एक्सपीरियंस मिलते हैं. यहां का फूड मेन्यू भी खास है – जिसमें गोअन थाली, सीफूड रिसोट्टो और तिरामिसू जैसे स्वाद शामिल हैं. यह जगह वीकेंड रिफ्रेश के लिए एकदम परफेक्ट है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़