आज लगभग हर चीज डिजिटल होने की वजह से हैकिंग का खतरा भी काफी बढ गया है. एक ओर जहां आपका बैंक अकाउंट तक सुरक्षित नहीं रह गया है, वहीं, हैकर्स के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करना तो बहुत आसान काम हो गया है. ऐसे में अगर ने हैकर्स आपके इंस्टाग्राम को हैक कर लिया है तो यहां से वह अपनी पर्सनल डाटा पर भी सेंध लगा सकते हैं.
दरअसल, ज्यादातर लोगों का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके मोबाइल कॉन्टैक्ट् से भी लिंक होता है. ऐसे में इंस्टाग्राम के पास आपके कॉन्टैक्ट भी मौजूद है, जिन्हें फॉलो करने के लिए अक्सर आपके सामने उनकी प्रोफाइल आती रहती होगी.
ऐसे में अगर किसी हैकर ने आपके इंस्टाग्राम को हैक कर लिया है तो ऐसे में वह आपके पर्सनल कॉन्टेक्ट डिटेल्स में भी जा सकता है. हालांकि, इससे बचने के कई तरीके भी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कम ही लोगों को जानकारी होगी.
सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें. अब राइट साइड वाले में दिख रहे अपनी प्रोफाइल आइकन क्लिक कर दें. इसके बाद आपको राइट साइड में ही थ्री डॉट्स या थ्री लाइन्स नजर आएंगी. इस पर टैप कर दें. इसमें आपको Account Center ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
अब आपके सामने Your Information and Permission सेटिंग खुलेगी. इस पर क्लिक करते ही Upload Contacts का ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन के खुलते ही आपके सामने आपके इंस्टाग्राम का ऑप्शन आ जाएगा. अब Connect Contacts दिखेगा. इसके सामने बने टॉगल को ऑन करने पर आपके मोबाइल कॉन्टैक्ट इंस्टाग्राम से लिंक हो जाएंगे. इसे बंद करने के बाद आपके पर्सनल कॉन्टैक्ट इंस्टाग्राम से अलग रहेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़