Madhuri Dixit: 80-90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का तो हर कोई दीवाना है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को एक से एक सुपरहिट फिल्में दी है. जब माधुरी का करियर पीक पर था, तब एक फैन उनका बड़ा दीवाना था और एक्ट्रेस के प्यार में उस सितारे ने उनकी एक फिल्म को 73 बार देखा था. चलिए आपको बताते है कौन माधुरी दीक्षित का इतना बड़ा फैन है.
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित के चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है. उनकी खूबसूरती और दिवानगी पर हर कोई फिदा हो जाता है. हसीना आज भले ही फिल्मों में कम दिखती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस हमेशा छाए रहती हैं. 90 के दशक में उनकी खूबसूरती को देख हर कोई अपना दिल हार बैठा था. उन पर बड़े-बड़े सितारों का दिल आ गया था, लेकिन एक्ट्रेस को डॉक्टर श्रीराम नेने से प्यार हुआ और उनसे शादी रचाई. आज कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.
वहीं जब माधुरी दीक्षित का करियर पीक पर था, तब एक्ट्रेस का यह फैन उनका बड़ा दीवाना था और एक्ट्रेस के प्यार में उसने उनकी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को 73 बार देखा था. यह फैन कोई ऐरा-गैरा इंसान नहीं बल्कि देश की सबसे पॉपुलर हस्ती में से एक था. उसका नाम 'एम.एफ. हुसैन' है. जिन्हें प्यार से लोग हुसैन साहब बोलते थे. एम एफ हुसैन एक फेमस चित्रकार है. उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ है और हुसैन का पूरा नाम मकबूल फिदा हुसैन था. उन्होंने चित्रकारी के साथ कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम काम किया था.
जब चित्रकार ने माधुरी दीक्षित को फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में पहली बार देखा था तो देखते ही रह गए थे. हम आपको कौन है फिल्म को उन्होंने करीब 73 बार देखा और फिर माधुरी के साथ फिल्म बनाने का प्लान बना लिया था. एक्ट्रेस की खूबसूरती पर वो इस कदर फिदा हो गए थे कि वह उनकी फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर ही बुक कर लेते थे.
चित्रकार हुसैन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के इतने बड़े फैन हुआ करते थे कि उन्होंने माधुरी के साथ फिल्म 'गजगामिनी' तक बना डाली थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं. फिल्म को एम एफ हुसैन ने डायरेक्ट किया था. गजगामिनी फिल्म में माधुरी के अलावा शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह भी थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. बता दें कि एम एफ हुसैन माधुरी दीक्षित के अलावा विद्या बालन, अमृता राव, अनुष्का शर्मा और तब्बू जैसी हसीनाओं के भी फैन थे. इन सबकी एक्टिंग उन्हें काफी पसंद आया करती थी. वहीं एम एफ हुसैन का 95 साल की उम्र में 9 जून 2011 को निधन हो गया था.
वहीं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, उन्हें आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में मंजुलिकी के किरदार में देखा गया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी और इसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. अब तक उन्होंने करीब 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़