Advertisement
trendingPhotos2808838
photoDetails1hindi

2 घंटे के 14 करोड़ लेता है यह स‍िंगर, 414 करोड़ की नेटवर्थ, इस शहर में खोला रेस्‍टोरेंट; 40 रुपये में म‍िलता है खाना

Arijit Singh Networth: बॉलीवुड के सबसे फेमस स‍िंगर की बात करें तो एक ही नाम हर क‍िसी की जुबां पर आता है, लोग उसकी आवाज के दीवाने हैं. इस स‍िंगर का नाम है अर‍िजीत स‍िंह (Arijit Singh). अर‍िजीत ने अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के द‍िल और द‍िमाग पर कब्‍जा कर रखा है. प्लेबैक स‍िंगर अर‍िजीत स‍िंह (Arijit Singh) प‍िछले कुछ द‍िन से अपने गानों को लेकर नहीं बल्‍क‍ि अपने ब‍िजनेस वेंचर को लेकर चर्चा में हैं. यह ब‍िजनेस वेंचर उन्‍होंने जरूरतमंदों को ध्‍यान में रखकर शुरू क‍िया है.

1/8

एक र‍िपोर्ट के अनुसार दो घंटे की परफारमेंस के 14 करोड़ रुपये लेने वाले अर‍िजीत (Arijit Singh) ने अपने होम टाउन पश्‍च‍िम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अपना एक रेस्तरां खोला है. इस रेस्‍टोरेंट का नाम उन्‍होंने 'हेशेल' (Heshel) रखा है. रेस्‍टोरेंट के नाम नहीं बल्‍कि यहां पर म‍िलने वाले खाने के रेट ने लोगों का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान अपनी तरफ खींचा है.

2/8

मीड‍िया र‍िपोर्ट में कहा जा रहा है क‍ि यहां पर महज 40 रुपये में भरपेट खाना म‍िलता है. बंगाली भाषा में 'हेशेल' (Heshel) का मतलब रसोई होता है. इस रेस्तरां का मकसद समाज के हर वर्ग के लोगों को पौष्टिक और घर जैसा खाना खि‍लाना है. खाने की क्‍वाल‍िटी से समझौता क‍िये ब‍िना इसके दाम को बेहद कम रखा गया है.

 

3/8

‘फॉर ए चेंज’ एक्‍स हैंडल पर की गई पोस्‍ट में कहा गया क‍ि 'हेशेल' रेस्‍टोरेंट को स‍िंगर ने नेक काम के मकसद से खोला है. यहां पर लोगों को किफायती और साफ-सुथरा खाना म‍िलता है. कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि अर‍िजीत के रेस्‍टोरेंट में 40 रुपये थाली में खाना केवल छात्रों के लिए है. रेस्‍टोरेंट का खास टारगेट स्‍थानीय छात्र हैं.

4/8

कुछ लोगों का कहना है अलग-अलग लोगों के ह‍िसाब से रेट ल‍िस्‍ट है. यानी छात्रों के लि‍ए भोजन 40 रुपये में म‍िलता है. इसके अलावा दूसरे लोगों से अलग पैसा चार्ज क‍िया जाता है. अर‍िजित स‍िंह की तरफ से अभी तक इन र‍िपोर्ट पर क‍िसी तरह की ट‍िप्‍पणी नहीं की गई है.

5/8

बताया जा रहा है क‍ि रेस्‍टोरेंट को उनके पापा, गुरदयाल स‍िंह चला रहे हैं और यह उनके घर के पास ही है. र‍िपोर्ट के अनुसार अरिजीत स‍िंह भी बीच-बीच पर इस पर ध्यान देते हैं. लाइव म‍िंट में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के अनुसार अर‍िजीत स‍िंह देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले गायक हैं. उनकी दीवानगी इस कदर है क‍ि वह दो घंटे की लाइव परफॉर्मेंस के 14 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

6/8

कर‍ियर में जबरदस्‍त कामयाबी के बावजूद अर‍िजित बेहद स‍िंपल जीवन यापन करते हैं. लाइमलाइट से दूर रहने वाले अर‍िजीत के पास करीब 414 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि है. उनके पास नवी मुंबई में 8 करोड़ रुपये का शानदार घर है. इसके अलावा उनके पास 3.4 करोड़ से ज्‍यादा की लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास रेंज रोवर और मर्सिडीज जैसी कारें हैं.

7/8

वह कॉन्सर्ट में लाइव परफारमेंस देने के अलावा अर‍िजित स‍िंह को ब्रांड एंडोर्समेंट और बड़े नामों के साथ काम करने (कोलैबोरेशन) से भी अच्छी इनकम है. वह कोका-कोला और सैमसंग के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. 

8/8

Insider.in के अनुसार देश में अर‍िजित स‍िंह के कॉन्सर्ट के टिकट का दाम आमतौर पर 2,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक रहता है. यह दाम जगह और टिकट की कैटेगरी के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;