Mercury Nakshatra Transit 2025: धन, बुद्धि, वाणी और व्यापार के दाता बुध आज 11 अप्रैल को नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. बुध नक्षत्र गोचर करके उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. जो 3 राशियों को बंपर लाभ देंगे.
उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के देवता शनि देव हैं. ऐसे में बुध का शनि के नक्षत्र में प्रवेश बड़ा बदलाव लाएगा. बुध 27 अप्रैल तक इस नक्षत्र में रहेंगे. इस नक्षत्र गोचर का असर सभी 12 राशियों पर होगा.
11 अप्रैल 2025 को बुध का नक्षत्र गोचर 3 राशि वालों के लिए विशेष शुभ रहेगा. इन जातकों को बंपर लाभ हो सकता है. इन लोगों को हर क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है और पैसा मिल सकता है.
वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में जाना बहुत लाभ देगा. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा. आप भविष्य को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. अपनों की मदद से लक्ष्य पूरा करने में सफल रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा.
बुध का नक्षत्र गोचर सिंह राशि वालों को भी लाभ देगा. संपत्ति से लाभ होगा. निवेश से बचें, वरना हानि हो सकती है. अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है. कम्युनिकेशन स्किल की मदद से करियर में लाभ होगा. खान-पान सही रखेंगे तो सेहत ठीक रहेगी.
धनु राशि के जातकों के लिए भी बुध का उत्तराभाद्र नक्षत्र में प्रवेश करियर, व्यापार और मैरिड लाइफ में लाभ दे सकता है. करियर में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन फिर सब ठीक हो जाएगा. सीनियर्स से मदद मिलेगी. जल्दबाजी में निर्णय ना लें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़