Most balls in an over in IPL: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मंगलवार (6 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. वह आईपीएल इतिहास में एक ओवर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गेंदें फेंकने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए. उन्होंने एक ही ओवर में 11 गेंद फेंक दिए. हार्दिक से पहले 4 अन्य गेंदबाजों के नाम भी ये अनचाहा रिकॉर्ड है. आईपीएल में 1 ओवर में 11 गेंद फेंकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट हम आपको यहां बता रहे हैं...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए मोहम्मद सिराज ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु में शर्मनाक उपलब्धि हासिल की थी. उन्होंने 11 गेंद का एक ओवर किया था. वह मुंबई की पारी का 19वां ओवर था.
2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स तुषार देशपांडे ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ ऐसा किया था. उन्होंने चेन्नई में लखनऊ की पारी के चौथे ओवर में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. वह एक ओवर 11 बॉल का था.
आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के शार्दुल ठाकुर ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी के 13वें ओवर में ऐसा किया था. शार्दुल का एक ओवर 11 बॉल का था.
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने इसी आईपीएल में शर्मनाक लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था. संदीप ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 11 गेंद का ओवर फेंका था. वह दिल्ली की पारी का 20वां ओवर था.
गुजरात की पारी के आठवें ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया. उन्होंने दो नो-बॉल और तीन वाइड गेंदें फेंकी, जिससे उनका छह गेंदों का ओवर 11 गेंदों तक खिंच गया और उन्होंने 18 रन लुटाए. उन्होंने अपने ओवर की शुरुआत तीन गेंदों से की और फिर वाइड गेंदें फेंकने की झड़ी लगा दी, जिसके बाद उन्होंने एक नो-बॉल भी फेंकी. वाइड और नो-बॉल का सिलसिला तब तक जारी रहा जब तक कि गिल ने ओवर की आठवीं गेंद (चौथी वैध गेंद) पर छक्का नहीं जड़ दिया. हार्दिक ने एक बार फिर वाइड गेंद फेंकी और एक डॉट बॉल के साथ अपना ओवर समाप्त किया, इस तरह उन्होंने एक ओवर में चौंकाने वाले 18 रन दिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़