Advertisement
trendingPhotos2865968
photoDetails1hindi

इंसान नहीं...दुनिया के इन आइलैंड्स पर दिखेंगे सिर्फ सांप और सुअर, नजारे देख आ जाएगी घिन

यूं तो आपने दुनिया भर में कई आइलैंड के बारे में सुना होगा, जहां आप ट्रैवल करने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे आइलैंड के बारे में बताएंगे, जहां इंसानों के बजाय जनावरों की आबादी सबसे ज्यादा दिखाई देती है.

1/6

अगर आपने कभी आइलैंड ट्रैवल किया हो तो आपको जरूर मालूम होगा कि ये जगहें कितनी खूबसूरत होती हैं. एक शानदार आइलैंड की यात्रा करने से अच्छे अनुभव के साथ काफी अच्छी यादें भी देती है. यूं तो आपने दुनिया भर में कई आइलैंड के बारे में सुना होगा, जहां आप ट्रैवल करने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे आइलैंड के बारे में बताएंगे, जहां इंसानों के बजाय जनावरों की आबादी सबसे ज्यादा दिखाई देती है और ये आइलैंड किसी न किसी एनिमल के नाम से जाने जाते हैं.....

 

स्नैक आइलैंड, ब्राजील

2/6
स्नैक आइलैंड, ब्राजील

स्नैक आइलैंड ब्राजील के तट पर स्थित एक छोटा लेकिन बेहद खतरनाक द्वीप है. इसका असली नाम इल्हा दा क्यूइमादा ग्रांडे (Ilha da Queimada Grande) है. यह द्वीप दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह है जहां गोल्डन लांसहेड वाइपर (Golden Lancehead Viper) नामक एक बेहद जहरीला सांप पाया जाता है.ब्राजील सरकार ने आम जनता के लिए इस द्वीप पर जाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है.

पिग आइलैंड , बहामास

3/6
पिग आइलैंड , बहामास

पिग आइलैंड बहामास में स्थित एक अद्भुत और अनूठा द्वीप है, जिसे बिग मेजर के (Big Major Cay) नाम से भी जाना जाता है. ह अपनी क्रिस्टल-क्लियर (साफ) पानी और तैरने वाले सूअरों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां पहुंचने के लिए आप नासाऊ (Nassau) या ग्रेट एक्सुमा (Great Exuma) जैसे आस-पास के द्वीपों से नाव यात्रा (boat tour) बुक कर सकते हैं.

रैबिट आइलैंड, जापान

4/6
रैबिट आइलैंड, जापान

जापान के रैबिट आइलैंड को आधिकारिक तौर पर ओकुनोशिमा (Okunoshima) कहा जाता है.  यह जापान के हिरोशिमा प्रान्त में स्थित एक छोटा-सा द्वीप है, जो अपनी बड़ी संख्या में मौजूद खरगोशों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. कहा जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद युद्ध के बाद यहां एक पार्क डेवलप किया गया और खरगोशों को यहीं पर छोड़ दिया गया. वर्तमान में यहां पर 750 से ज्यादा खरगोश एक साथ रहते हैं.

कैट आइलैंड, जापान

5/6
कैट आइलैंड, जापान

ताशिरोशिमा, जिसे आम तौर पर कैट आइलैंड के रूप में जाना जाता है, जापान के मियागी प्रान्त में स्थित है. यह द्वीप अपनी बड़ी बिल्ली आबादी के लिए मशहूर है. इस द्वीप में बिल्लियों को लाने का मकसद था चूहों को खत्म करना क्योंकि यहां के लोग रेशम के कीड़ों को पालते थे. यहां एक छोटा-सा बिल्ली का मंदिर भी है, जिसे नेको-जिंजा कहा जाता है.

कोमोडो नेशनल पार्क, इंडोनेशिया

6/6
कोमोडो नेशनल पार्क, इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में स्थित कोमोडो नेशनल पार्क एक अविश्वसनीय और अद्वितीय जगह है, जो दुनिया के सबसे बड़े सरीसृप, कोमोडो ड्रैगन का घर है. यह पार्क प्रकृति प्रेमियों, वन्यजीव फोटोग्राफरों और एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों को काफी पसंद आएगा.  इसकी लंबाई 10 फीट और वजन 300 पाउंड तक होता है. यह जीव आपको दुनिया में यहां के अलावा और कहीं देखने को नहीं मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;