PM किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य किसानों की आय में बढ़ोतरी करना है. इस योजना के तहत किसानों को सालभर में 6,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होती है. अगर आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है या पहले से लाभार्थी हैं तो अगली किस्त की तारीख और स्टेटस की जानकारी लेना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है.
अगर आपको PM किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम दिखाई नहीं देता तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. सरकार ने ऐसी स्थिति के लिए सुधार का ऑप्शन पहले ही उपलब्ध कराया है. चलिए इसे स्टेप-बाय-स्टेप समझने की कोशिश करते हैं कि किस्त की स्थिति कैसे जांचे और लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें.
PM किसान योजना के तहत अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में देखने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें. होमपेज पर मौजूद मेन्यू से ‘Beneficiary List’ वाला ऑप्शन चुनें. फिर आपसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी. पूरी जानकारी भरने के बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें. अब आपके गांव या पंचायत की पूरी लाभार्थी लिस्ट स्क्रीन पर दिखेगी.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि PM किसान योजना की अगली या पिछली किस्त आपके बैंक खाते में आई है या नहीं तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स हैं. सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट खोलें. होमपेज पर जाकर 'Know Your Status' या 'Beneficiary Status' के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर भरें. आपको अपनी किस्त की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
एक बार OTP वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपके सामने PM किसान योजना से जुड़ी सारी किस्तों का ब्यौरा खुल जाएगा. इस सेक्शन में आपको यह जानकारी मिलती है कि किस तारीख को राशि ट्रांसफर हुई, किस बैंक में भुगतान गया, आधार नंबर की पुष्टि हुई या नहीं और बैंक डिटेल्स वेरिफाइड हैं या नहीं, ताकि आप हर ट्रांजेक्शन का ट्रैक रख सकें.
अगर आपने PM किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया है लेकिन न तो नाम लाभार्थी सूची में दिख रहा है और न ही किसी किस्त का भुगतान हुआ है तो इसके पीछे कुछ वजहें हो सकती हैं. संभावना है कि आपके डॉक्यूमेंट्स अधूरे हों या उनमें कोई जानकारी अधूरी हो. इसके अलावा आधार कार्ड और बैंक खाते का लिंक न होना भी भुगतान अटकने का एक आम कारण है.
अगर आपके डॉक्यूमेंट्स में कोई गलती है या आवेदन अपडेट करना चाहते हैं तो PM किसान वेबसाइट पर जाकर 'Edit Aadhaar Failure Record' या 'Update Self Registered Farmer' पर क्लिक करें. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल और बैंक की जानकारी सुधार सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन समाधान चाहते हैं तो सरकार की हेल्पलाइन 155261 या 1800-115-526 (टोल-फ्री) पर संपर्क करें या pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेजें. आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन संबंधी दस्तावेज साथ लेजाकर वहां आप आवेदन को अपडेट या फिर से सबमिट कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़