Advertisement
trendingPhotos2873149
photoDetails1hindi

रक्षाबंधन पर सूर्य-बुध, गुरु-शुक्र ने खोला खजाना, 4 राजयोग लुटाएंगे 5 राशि वालों पर अथाह धन, अमीर बनेंगे भाई-बहन!

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर आज एकसाथ कई राजयोगों का महासंगम बना है. ऐसा अद्भुत शुभ मौका कई साल बाद आया है. 9 अगस्‍त को रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग, गजलक्ष्मी राजयोग और बुधादित्य राजयोग बन रहे हैं जो 5 राशि वालों की झोली धन-दौलत और खुशियों से भर देंगे. 

1/6

Raksha Bandhan 2025 Lucky Zodiac Signs: रक्षाबंधन कर्क राशि में सूर्य-बुध की युति बुधादित्‍य राजयोग बना रही है. वहीं मिथुन राशि में गुरु शुक्र की युति गजलक्ष्‍मी राजयोग का निर्माण कर रही है. इसके अलावा आज रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का बेहद शुभ संयोग भी बन रहा है. ये सभी शुभ योग 5 राशि वालों के लिए बेहद फलदायी और धनदायक साबित हो सकते हैं. इन राशियों के भाई-बहन आज धन-समृद्धि और खुशियां पाएंगे. जानिए आज की लकी राशियां. 

वृषभ राशि

2/6
वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए गजलक्ष्‍मी राजयोग बेहद शुभ फल देगा. धन लाभ होगा, साथ ही अप्रत्‍याशित पैसा भी मिल सकता है. आप परिवारजनों के साथ खुशियां मनाएंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. करियर में उन्‍नति के योग बनेंगे. 

मिथुन राशि

3/6
मिथुन राशि

मिथुन राशि में ही गुरु शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है जो इस राशि के जातकों को बंपर लाभ देगा. आपको खूब मान-सम्‍मान मिलेगा. कॉन्फिडेंस बढ़ने से पर्सनालिटी का प्रभाव बढ़ेगा. सभी काम सफल होंगे. आप अपने जीवन का अच्छे से आनंद ले पाएंगे और कार्यक्षेत्र में तारीफ भी पाएंगे. 

कर्क राशि

4/6
कर्क राशि

कर्क राशि में सूर्य बुध की युति से बुधादित्य राजयोग बन रहा है, जो आपको एक के बाद एक सफलताएं दिलाएगा. जो धन, पद, सम्‍मान पाने के लिए आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब वो मिलने के योग बनेंगे. 

मकर राशि

5/6
मकर राशि

मकर राशि के जातकों को रक्षाबंधन पर बन रहे शुभ योग बहुत लाभ देंगे. आपकी वाणी की मिठास लोगों के दिल जीत लेगी. आपके सारे काम आसानी से पूरे हो जाएंगे. धन लाभ होगा. सत्‍ता-शासन से फायदा मिल सकता है. जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. 

धनु राशि

6/6
धनु राशि

धनु राशि के जातकों पर ये राजयोग धन के साथ प्‍यार भी लुटाएंगे. लव लाइफ में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों की समस्‍याएं दूर होंगी और खुशियां बढ़ेंगी. आप अपने शौक पर पैसा खर्च करेंगे लेकिन धन की कमी नहीं होगी. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;