Advertisement
trendingPhotos2856204
photoDetails1hindi

न लिए सात फेरे, न कोई पिया, फिर भी ये हसीनाएं मांग में सजाती हैं सिंदूर, सुहागन बनकर करती हैं सारे शृंगार​

Unmarried Actress Apply Sindoor: हिंदू धर्म में शादी के बाद यानी शादीशुदा महिलाएं अपने माथे पर पिया के नाम का सिंदूर भरती हैं. माथे पर सिंदूर भरने के पीछे कई तरह की मान्यताएं हैं. आपने भी शादीशुदी एक्ट्रेस या फिर आम महिला को सिंदूर भरे देखा होगा, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर मांग में सिंदूर सजाती हैं. उन्हें देखकर आपको भी लगता होगा कि उनकी शादी हो गई, लेकिन वो अभी तक सिंगल है, चलिए जानते हैं उनके नाम-     

 

 

रेखा ही नहीं ये हसीनाएं भी बिना शादी के लगाती हैं मांग में सिंदूर

1/5
रेखा ही नहीं ये हसीनाएं भी बिना शादी के लगाती हैं मांग में सिंदूर

Unmarried Actress Apply Sindoor: आप लोगों ने शादीशुदा एक्ट्रेसेस को मांग में सिंदूर लगाते तो देखा होगा, लेकिन आपने कभी उन एक्ट्रेस को नोटिस किया है जो बिना शादी के मांग में सिंदूर सजाती हैं. उन हसीनाओं को देखकर लगता है कि उनकी शादी हो गई है, लेकिन वो अभी तक सिंगल है. चलिए आज हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताते हैं जो बिना सात फेरे और बिना पिया के मांग में सिंदूर सजाती हैं. 

माथे पर सिंदूर सजाकर आती है रेखा

2/5
माथे पर सिंदूर सजाकर आती है रेखा

इस लिस्ट में सबसे पहले एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा का नाम आता है. रेखा अक्सर कई इवेंट में सिंदूर लगाए स्पॉट होती है. एक्ट्रेस शादीशुदा नहीं हैं लेकिन फिर भी एक सुहागन की तरह पूरा श्रृंगार करती है. ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी यानी साल 1980 में वो पहला मौका था जब रेखा ने अपनी मांग में सिंदूर भरा था और हर किसी की नजर केवल एक्ट्रेस पर थी. अभी तक रेखा अपनी मांग में सिंदूर सजाती हैं. 

लता मंगेशकर

3/5
लता मंगेशकर

सूरों की सरताज दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर को तो आप जानते ही होंगे. उन्होंने अपनी लाइफ में एक से एक गाने गाए हैं जो आज तक फेमस हैं. लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उन्हें अपनी मांग में सिंदूर सजाना पसंद था. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह संगीत के प्रति अपनी भक्ति दिखाने के लिए सिंदूर लगाती थीं. 

गीता कपूर

4/5
गीता कपूर

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर 52 साल की हैं. अभी तक उन्होंने शादी नहीं की हैं, लेकिन कई बार उन्हें मांग में सिंदूर भरे स्पॉट किया गया हैं. गीता कपूर ने 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 'वह शिव भक्त है और शिव पूजा करने के बाद सिंदूर लगाती हैं. यह मेरी पूजा का हिस्सा है.

पवित्रा पुनिया

5/5
पवित्रा पुनिया

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को भी कई बार मांग में सिंदूर लगाए देखा गया है. पवित्रा कभी एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में रहीं थी लेकिन अब बिल्कुल बदल गई हैं. वह बड़े शान से मांग में सिंदूर सजाती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह श्रीराम की भक्त हैं. इसलिए वह सिंदूर लगाती हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;