Advertisement
trendingPhotos2736324
photoDetails1hindi

रोहित शर्मा ने इस ग्राउंड पर रितिका सजदेह को किया था प्रोपोज, देखते ही क्लीन बोल्ड हुए थे हिटमैन, रोमांटिक लव स्टोरी

Rohit Sharma Ritika Love Story: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा शानदार क्रिकेटिंग करियर के कारण ही हमेशा सुर्खियों में नहीं रहते हैं. वह अपनी वाइफ रितिका सजदेह को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. दोनों की लव स्टोरी को लोगों ने काफी पसंद किया है. रोहित और रितिका भारतीय क्रिकेट में एक पावर कपल रहे हैं, जिनका प्यार वर्षों में और गहरा हुआ है. वे पहली बार एक पेशेवर कनेक्शन के माध्यम से मिले, लेकिन जल्द ही एक-दूसरे के बिना नहीं रह सके. हम आपको यहां रोहित और रितिका की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं...

 

इस तरह शुरू हुई लव स्टोरी

1/5
इस तरह शुरू हुई लव स्टोरी

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का रिश्ता एक पेशेवर जुड़ाव से एक गहरे व्यक्तिगत बंधन में बदल गया. यह दिखाता है कि कैसे अप्रत्याशित ऑफिस रोमांस जीवन बदलने वाले रिश्तों में बदल सकते हैं.

युवराज ने करवाई पहली शुरुआत

2/5
युवराज ने करवाई पहली शुरुआत

उनकी पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूट के लिए हुई थी, जहां रितिका मैनेजर के रूप में रोहित के साथ थीं. भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने दोनों की मुलाकात करवाई थी. रितिका हिटमैन के पेशेवर प्रतिबद्धताओं का प्रबंधन करने लगी थीं. उन्हें शायद ही पता था कि यह पेशेवर जुड़ाव कुछ और ही खास में बदल जाएगा.

इस ग्राउंड पर किया था प्रोपोज

3/5
इस ग्राउंड पर किया था प्रोपोज

रोहित ने रितिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज किया, वही मैदान जहां से उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई थी. इस भावुक पल ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, जिससे उनकी सगाई और भी खास हो गई.

2015 में हुई थी शादी

4/5
2015 में हुई थी शादी

जून 2015 में रोहित और रितिका की सगाई एक शानदार समारोह था जिसमें सोहेल खान जैसे बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की, जिससे उनकी खूबसूरत यात्रा में ग्लैमर का तड़का लग गया. दोनों की शादी दिसंबर 2015 में ताज लैंड्स होटल में हुई थी.

रोहित-रितिका के दो बच्चे

5/5
रोहित-रितिका के दो बच्चे

रोहित और रितिका की प्रेम कहानी 2018 में अपनी बेटी समायरा के जन्म के साथ और विकसित हुई. उनके बढ़ते परिवार ने उनके जीवन में और अधिक खुशियाँ भर दीं. सोशल मीडिया पर कुछ इशारों के बाद रोहित ने आधिकारिक तौर पर अपनी बेटी का नाम समायरा बताया. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ इस खुशी के पल को साझा किया. 15 नवंबर 2024 को रितिका ने बेटे अहान को जन्म दिया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;