Sachin Tendulkar Joe Root Record: इंग्लैंड और भारत के बीच प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने रिकॉर्ड की बारिश कर दी. उन्होंने मैच के पहले दिन 102 गेंद पर अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूती दी. रूट दिन का खेल समाप्त होने के समय 99 रन बनाकर नाबाद थे. उनकी टीम ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर ली है. रूट ने मैच के पहले कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. हम ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं...
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया. अपनी शानदार पारी के दौरान रूट ने भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे किए. 34 वर्षीय रूट इस मील के पत्थर को हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था. पोंटिंग के नाम 2555 रन हैं.
जो रूट ने भारत के खिलाफ अपना 13वां अर्धशतक (कुल 23वां 50+ स्कोर) दर्ज किया. भारत के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे अधिक 50+ स्कोर है.
यह पारी रूट का टेस्ट क्रिकेट में 103वां 50+ स्कोर है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक्स कैलिस और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. अब इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर (119) से पीछे हैं.
रूट ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में 4000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. वह पोंटिंग, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
जो रूट ने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रनों का ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इंग्लैंड के इस दिग्गज ने 31 साल तक इस प्रतिष्ठित मैदान पर 2513 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा था. रूट ने भारत के खिलाफ पाँच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने नाबाद 99 रनों की मैराथन पारी खेलकर गूच को पीछे छोड़ दिया. रूट ने अब तक लॉर्ड्स में 33 मैच खेले हैं और 54.91 की औसत से 2526 रन बनाए हैं. उन्होंने इस स्टेडियम में 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह अपने रिकॉर्ड में सुधार कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़