Advertisement
trendingPhotos2864677
photoDetails1hindi

सलमान खान का वो सबसे खास दोस्त, भाईजान संग कई फिल्मों में किया काम, तीन शादियों की रही चर्चा, 44 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Salman Khan Closest Friend: बॉलीवुड इंडस्ट्री में समय-समय पर ऐसे कई स्टार्स आते रहे हैं जो अपने दौर में बड़े स्टार्स को टक्कर देते रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सलमान खान को जबरदस्त टक्कर देते थे. वे भाईजान के करीबी दोस्तों में भी शामिल थे. 

सलमान खान के करीबी एक्टर का फिल्मी सफर

1/6
सलमान खान के करीबी एक्टर का फिल्मी सफर

Salman Khan Closest Friend: बॉलीवुड की कुछ फिल्में जैसे 'वांटेड', 'तुमको ना भूल पाएंगे' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' का नाम सुनते ही इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान की तस्वीर जहन में आती है. लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसा एक्टर भी था, जिसने भले ही लीड रोल में ना दिखाई दिए हो, मगर अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. ये तो आप जानते ही है कि एक फिल्म को हिट कराने के पीछे किसी एक का नहीं बल्कि कई लोगों का हाथ होता है, हालांकि सबसे ज्यादा नाम लीड किरदार का ही होता है. 

दिवंगत एक्टर इंदर कुमार

2/6
दिवंगत एक्टर इंदर कुमार

आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो दिवंगत इंदर कुमार है. इंदर कुमार ने अपने करियर में फिल्म से लेकर टीवी तक काम किया है और कई यादगार किरदार निभाए थे. इसके बावजूद उन्हें वो मुकाम नहीं मिल सका, जिसके वे सही मायने में हकदार थे.  एक्टर ने 1990 और 2000 के दशक में कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को काफी मशहूर किया जाता था.    

स्कूल में लगा एक्टिंग का शौक

3/6
स्कूल में लगा एक्टिंग का शौक

इंदर कुमार ने सलमान खान के साथ काफी बार स्क्रीन शेयर की है. अपने करियर और जीवन में एक्टर ने कई उतार-चढ़ाव देखे. उन्होंने मुंबई के मशहूर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से शिक्षा पूरी की. इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक्टिंग का शौक लगा था. जिसके बाद वो एक्टर बनना चाहते थे और इस सपने को पूरा करने में उनके गुरु राजू करिया ने अहम रोल निभाया. उनके वजह से ही इंदर ने बॉलीवुड में एंट्री कर पाए. 

20 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

4/6
20 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

साल 1996 में आई फिल्म 'मासूम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. भाईजान यानी सलमान खान के साथ उनकी काफी नजदीकी दोस्ती थी और उनके साथ वे कई फिल्मों में सहायक भूमिका में नजर आए. सलमान के अलावा इंदर अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे एक्टर्स संग भी काम कर चुके थे. 

फेमस टीवी शो में किया काम

5/6
फेमस टीवी शो में किया काम

फिल्मों के साथ इंदर ने टेलीविजन पर भी काम किया है. उन्होंने एकता कपूर ने मशहूर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी का रोल निभाया था. फिर बाद में शो में रोनित रॉय ने इंदर को रिप्लेस किया था. उन्होंने आखिरी फिल्म 'हु इज द फर्स्ट वाइफ ऑफ माई फादर' साल 2017 में की थी. 

इंदर कुमार ने की थी तीन-तीन शादी

6/6
इंदर कुमार ने की थी तीन-तीन शादी

एक्टर इंदर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे है. उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि तीन शादियां की थी. इंदर की पहली शादी साल 2003 में सोनल राजू करिया से हुई थी, लेकिन ये शादी एक साल भी नहीं टिक पाई थी. इसके बाद साल 2009 में उन्होंने दूसरी शादी कमलजीत कौर से की और ये शादी भी एक साल के अंदर टूट गई. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने तीसरी शादी पल्लवी सराफ से की. पल्लवी के साथ वे खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे, लेकिन साल 2017 में उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;