Advertisement
trendingPhotos2878874
photoDetails1hindi

ना जय-वीरू, ना गब्बर, ना ही बसंती... ये है ‘शोले’ का सबसे फेमस किरदार, फिल्म में सिर्फ 3 बार आता है नाम, घर-घर में हुआ मशहूर

Sholay Most Famous Character: हिंदी सिनेमा में 112 साल में ऐसी कई यागदार फिल्में बनी हैं, जो आज भी दर्शकों के जहन में कहीं न कहीं बनी हुई है. उन्हीं में से एक 'शोले' भी है, जो दो दिन बार अपने 50 साल पूरे कर लेगी. आज भी इस फिल्म को बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म में कई फेमस डायलॉग्स और किरदार है, जिनको आज भी खूब याद किया जाता है. उन्हीं में से एक किरदार ये भी था, जो सबसे ज्यादा फेमस हुआ. 

इस फिल्म की हर एक चीज हुई फेमस

1/5
इस फिल्म की हर एक चीज हुई फेमस

बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक 'शोले' ने भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान दी. इसकी कहानी, डायलॉग और एक्शन ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. फिल्म की हर बात में एक अलग ही गहराई थी, जिसने इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एक्सपीरियंस बना दिया. आज भी इसके डायलॉग्स और सीन लोगों की ज़ुबान पर हैं और साथ ही फिल्म के कुछ ऐसे किरदार, जो हमेशा के लिए यादों में बस कर रहे गए. 

फिल्म के कई किरदार हुए फेमस

2/5
फिल्म के कई किरदार हुए फेमस

'शोले' फिल्म रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी, जिसके 50 साल पूरे होने वाले हैं. फिल्म की कहानी जावेद-सलीम की जोड़ी ने लिखी थी. फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, अमजद खान और जया बच्चन जैसे कई शानदार कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म के कई किरदाकर जैसे जय-वीरू, गब्बर सिंह, ठाकुर साहब, बसंती, मौसी, रहीम चाचा और सूरमा भोपाली खूब फेमस हुए थे, लेकिन इससे भी ज्यादा फेमस एक किरदार है. 

ये है ‘शोले’ का सबसे फेमस किरदार

3/5
ये है ‘शोले’ का सबसे फेमस किरदार

इस फिल्म में कई ऐसे किरदार थे जो आज भी याद किए जाते हैं. हर किरदार की अपनी एक खास पहचान थी, चाहे वो दोस्ती निभाने वाले जय-वीरू हों, या खलनायक गब्बर सिंह, लेकिन फिल्म में एक ऐसा भी कलाकार था, जिसका रोल छोटा लेकिन बेहद असरदार था, जिसने सिर्फ कुछ ही सीन में अपनी अमिट छाप छोड़ी. इस किरदार का नाम था 'सांभा', जिसे अभिनेता Mac Mohan ने निभाया था. इस फिल्म में उनका नाम सिर्फ 3 बार आता है, वो भी गब्बर सिंह के मुंह से. फिल्म में उनके सिर्फ तीन डायलॉग थे. 

सांभा के फिल्म में है सिर्फ 3 डायलॉग

4/5
सांभा के फिल्म में है सिर्फ 3 डायलॉग

गब्बर: अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखा है सरकार हम पर?, सांभा: पूरे पचास हजार, सांभा: चल बे जग्गा (जब वो इमाम साहब के बेटे को पकड़ते हैं), सांभा: सरदार... ये रामगढ़ का छोकरा है, स्टेशन जा रहा था, हमें रास्ते में मिला. उनका डायलॉग 'अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखा है सरकार हम पर?' आज भी लोगों की जुबान पर है. मैक मोहन ने अपने करियर में करीब 175 फिल्मों में काम किया, लेकिन शोले का 'सांभा' उनके जीवन का सबसे यादगार किरदार बन गया. 

50 साल पूरे होने पर रिलीग होगा नया वर्जन

5/5
50 साल पूरे होने पर रिलीग होगा नया वर्जन

बता दें, विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट केवल 3 करोड़ था और इसने दुनियाभर में करीब 70 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.  इतना ही नहीं, इस फिल्म के 250 मिलियन टिकट्स बिके, जो आज के हिसाब से लगभग ₹3000 करोड़ से भी ज्यादा की वैल्यू होती है. फिल्म को 'ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' का दर्जा मिला था और ये कई सालों तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही. अब फिल्म के 50 साल पूरे होने पर इसका नया 4K रिस्टोर्ड वर्जन रिलीज हो रहा है, लेकिन फिलहाल केवल विदेशों में. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;