Advertisement
trendingPhotos2794302
photoDetails1hindi

शनि-मंगल की अशुभ युति, खतरनाक योग से अगले एक महीने इन 5 राशि वालों को रहना होगा सावधान!

ज्योतिष शास्त्र में शनि और मंगल एक दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं. शनि-मंगल की युति से षडाष्टक योग का निर्माण होने जा रहा है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना जाता है. शनि-मंगल की युति से कई राशि वालों को अगले 1  महीने सावधान रहना होगा.

कर्क राशि

1/6
कर्क राशि

इस समय मंगल कर्क राशि में विराजमान है. जीवन में कई उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता  है. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए बजट हिल सकता है. निवेश के लिए ये समय अशुभ है. 

षडाष्टक योग 5 राशियों के लिए अशुभ

2/6
षडाष्टक योग 5 राशियों के लिए अशुभ

षडाष्टक योग का निर्माण कुंडली के छठे और आठवें भाव में होता है. इसके चलते लोगों को दुख, चिंता और कष्ट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि शनि-मंगल की खतरनाक युति से किन 5 राशि वालों को सावधान रहना होगा.

 

सिंह राशि

3/6
सिंह राशि

आप खतरनाक विवादों में फंस सकते हैं. कार्यक्षेत्र में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. धन लाभ के कई अवसर मिल सकते हैं. कारोबार में जबरदस्त आर्थिक तरक्की मिलेगी.

धनु राशि

4/6
धनु राशि

मानसिक तनाव सेहत पर भारी पड़ सकता है. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा. वाहन चलाते समय दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. इस दौरान कोई भी  फैसलें बहुत सोच-समझकर लें.

मकर राशि

5/6
मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण हो सकता है. उधार देने या किसी को पैसा देने के मामले में सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि पैसा वापस न मिलने का खतरा बना रहता है. नौकरीपेशा लोग कार्यक्षेत्र में विशेष सतर्कता रखें, क्योंकि काम में ढील या मनोयोग न देने से कार्य पूरा नहीं हो पाएगा और वरिष्ठ अधिकारी असंतुष्ट हो सकते हैं.

कुंभ राशि

6/6
कुंभ राशि

दोस्तों से मतभेद हो सकता है, खुद पर तनाव को हावी ना होने दें. चोट-चपेट से सावधान रहना होगा. सभी फैसलें सोच-समझकर लें. भाई-बहनों या करीबी रिश्तेदारों के साथ गलतफहमियां या मतभेद बढ़ सकते हैं, जो मानसिक तनाव को और गहरा कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;