Advertisement
trendingPhotos2808719
photoDetails1hindi

Shoaib Ibrahim Bday: फिल्मी कहानी से कम नहीं है शोएब और दीपिका कक्कड़ की लव स्टोरी, धर्म बदलकर किया था निकाह

Shoaib Ibrahim Bday: शोएब इब्राहिम अपनी लव लाइफ की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहे हैं. एक्टर की पर्सनल जिंदगी आज एक खुली किताब बन गई है. अक्सर वह अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहे हैं. चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लव स्टोरी पर चर्चा करते हैं.

 

1/5

शोएब इब्राहिम अपने अब तक के एक्टिंग करियर में कई शोज का हिस्सा बने, लेकिन उन्हें खासतौर पर आज भी टीवी शो 'ससुराल सिमर का' के लिए जाना जाता है. इस शो के बाद से ही वह लाइमलाइट में आए थे. वहीं, इसी शो से उनकी दीपिका कक्कड़ के साथ उनकी लव लाइफ भी सुर्खियों में रही. शादी के बाद इनकी लव स्टोरी काफी चर्चा में रहती है.

2/5

शोएब और दीपिका की पहली मुलाकात 2011 में 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. इस शो में उन्होंने पति-पत्नी का किरदार निभाया था. हालांकि, दीपिका उस समय पहले से ही शादीशुदा थीं, लेकिन कहते हैं कि उनकी पर्सनल जिंदगी में काफी परेशानियां चल रही थीं. दीपिका की मैरिड लाइफ में उथल-पुथल मची हुई थी.

3/5

दूसरी ओर 'ससुराल सिमर का' की शूटिंग के दौरान शोएब के साथ दीपिका की अच्छी दोस्ती हो गई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में भी बदल गई. वहीं, दीपिका अपनी शादी से भी बाहर निकल आईं. उन्होंने अपनी जिंदगी को शोएब के साथ नए सिरे शुरू करने का फैसला किया और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया.

4/5

करीब तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शोएब ने दीपिका को नेशनल टेलीविजन शो 'नच बलिए' के सेट पर शादी के लिए प्रपोज कर दिया. वहीं, दीपिका ने भी तुरंत इस रिश्ते के लिए हांमी भर दी. वहीं, इसके बाद दोनों के रिश्ते पर कई तरह के सवाल उठाए गए. खासतौर पर अलग-अलग धर्मों से होने के कारण इनके रिश्ते को कई तरह की परीक्षाएं भी देनी पड़ी, लेकिन शोएब ने कभी दीपिका का साथ नहीं छोड़ा.

5/5

साल 2018 में आखिरकार कपल ने अपने इस रिश्ते को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए शादी कर ली. हालांकि, शोएब से निकाह करने के लिए दीपिका का धर्म बदलकर इस्लाम कबूल करना पड़ा और अपना बदलकर फैजा कर लिया. आज कपल एक हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है. वहीं, दीपिका ने खुद को एक्टिंग से दूर कर पूरी तरह परिवार पर ध्यान देने का फैसला किया है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;