Team India: टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपनी झोली में डाला. फाइनल मैच में जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा साबित हुए. लेकिन हम आपको ऐसी लिस्ट बताने जा रहे हैं जिससे साबित हो जाएगा कि टीम इंडिया का असली बाजीगर कौन रहा. बिना शतक ही इस खिलाड़ी ने विरोधी टीमो को नेस्तानाबूत कर दिया. आईए देखते हैं कि भारतीय टीम की तरफ से किसने कैसा प्रदर्शन किया.
पहले बात करते हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जिन्होंने टीम इंडिया के लिए पांच मैचों में 180 रन बनाए. फाइनल मैच में उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेल टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई.
रनों के मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल का नाम है. गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में 101 रन की पारी खेली थी. लेकिन वह अगले चार मैचों में अपना प्रदर्शन बरकरार रखने में नाकाम रहे और 188 रनों के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया.
टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट में खूब बोला. लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया के लिए टॉप रन स्कोरर साबित नहीं हुए. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली थी. सेमीफाइनल में भी 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 5 मैच में 218 रन बनाकर टूर्नामेंट को समाप्त किया.
श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टॉप रन स्कोरर साबित हुए. मि़डिल ऑर्डर में अय्यर टीम इंडिया की रीढ़ रहे. भले ही उन्होंने शतक नहीं बनाया, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच मैचों में 243 रनों के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया. उन्होंने 5 मैच में 15, 56, 79, 45 और 48 रन की पारिया खेलीं.
ऑलराउंडर में अक्षर पटेल ने भी 5 नंबर पर बैटिंग की और उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने 4.35 की इकोनॉमी के साथ पांच विकेट भी लिए. साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 109 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में रन बनाए. 5 मैच में हार्दिक के बल्ले से 99 रन निकले, लेकिन गेंदबाजी से हार्दिक महंगे साबित हुए. उन्हें महज 4 विकेट ही हासिल हुए.
चक्रवर्ती की चकाचौंध में कुलदीप यादव भी फीके नजर आए. कुलदीप ने सभी 5 मैच खेले लेकिन उन्हें 7 विकेट ही हासिल हुए. उन्होंने फाइनल में 2 बहुमूल्य विकेट लेकर टीम इंडिया की खिताबी जीत में योगदान दिया.
दुबई में स्पिनर्स को मदद मिली जिसके चलते स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पुरानी लय में नहीं दिखे. उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट झटके, लेकिन काफी महंगे साबित हुए. फाइनल मैच में शमी ने खूब रन लुटाए. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने पंजा खोल दिया था.
टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भले ही प्रदर्शन के लिहाज से सुर्खियों में नहीं रहे. लेकिन फाइनल में विनिंग चौका लगाकर उन्होंने महफिल लूट ली. जडेजा ने 5 मैच में 5 विकेट लिए और 27 रन बनाए.
यह वो नाम है जिसने दुबई में सभी टीमों के नाक में दम कर दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी फिरकी के जादू से विरोधी टीमों में दहशत फैला दी है. जायसवाल के स्थान पर स्क्वाड का हिस्सा बने चक्रवर्ती ने महज 3 मैच में ही 9 विकेट झटक दिए. चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से जगह पक्की कर ली है.
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मैच ही खेलने को मिले. उन्होंने इन दो मैच में 4 विकेट हासिल किए. बांग्लादेश के खिलाफ हर्षित को मौका मिला था जिसमें उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़