Advertisement
trendingPhotos2676676
photoDetails1hindi

न रोहित... न कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी रहा टीम इंडिया का असली 'बाजीगर', देखें सभी का 'रिपोर्ट कार्ड'

Team India: टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपनी झोली में डाला. फाइनल मैच में जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा साबित हुए. लेकिन हम आपको ऐसी लिस्ट बताने जा रहे हैं जिससे साबित हो जाएगा कि टीम इंडिया का असली बाजीगर कौन रहा. बिना शतक ही इस खिलाड़ी ने विरोधी टीमो को नेस्तानाबूत कर दिया. आईए देखते हैं कि भारतीय टीम की तरफ से किसने कैसा प्रदर्शन किया.

 

रोहित शर्मा—180 रन

1/12
रोहित शर्मा—180 रन

पहले बात करते हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जिन्होंने टीम इंडिया के लिए पांच मैचों में 180 रन बनाए. फाइनल मैच में उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन की पारी खेल टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाई.

 

शुभमन गिल—188 रन

2/12
शुभमन गिल—188 रन

रनों के मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल का नाम है. गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में 101 रन की पारी खेली थी. लेकिन वह अगले चार मैचों में अपना प्रदर्शन बरकरार रखने में नाकाम रहे और 188 रनों के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया.

 

विराट कोहली—218 रन

3/12
विराट कोहली—218 रन

टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट में खूब बोला. लेकिन इसके बावजूद वह टीम इंडिया के लिए टॉप रन स्कोरर साबित नहीं हुए. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली थी. सेमीफाइनल में भी 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 5 मैच में 218 रन बनाकर टूर्नामेंट को समाप्त किया.

 

श्रेयस अय्यर—243 रन

4/12
श्रेयस अय्यर—243 रन

श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टॉप रन स्कोरर साबित हुए. मि़डिल ऑर्डर में अय्यर टीम इंडिया की रीढ़ रहे. भले ही उन्होंने शतक नहीं बनाया, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने पांच मैचों में 243 रनों के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया. उन्होंने 5 मैच में 15, 56, 79, 45 और 48 रन की पारिया खेलीं.

 

अक्षर पटेल—109 रन और 5 विकेट

5/12
अक्षर पटेल—109 रन और 5 विकेट

ऑलराउंडर में अक्षर पटेल ने भी 5 नंबर पर बैटिंग की और उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने 4.35 की इकोनॉमी के साथ पांच विकेट भी लिए. साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 109 रन बनाए.

 

6/12

हार्दिक पांड्या—99 रन और 4 विकेट

7/12
हार्दिक पांड्या—99 रन और 4 विकेट

हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने विस्फोटक अंदाज में रन बनाए. 5 मैच में हार्दिक के बल्ले से 99 रन निकले, लेकिन गेंदबाजी से हार्दिक महंगे साबित हुए. उन्हें महज 4 विकेट ही हासिल हुए.

 

कुलदीप यादव—7 विकेट

8/12
कुलदीप यादव—7 विकेट

चक्रवर्ती की चकाचौंध में कुलदीप यादव भी फीके नजर आए. कुलदीप ने सभी 5 मैच खेले लेकिन उन्हें 7 विकेट ही हासिल हुए. उन्होंने फाइनल में 2 बहुमूल्य विकेट लेकर टीम इंडिया की खिताबी जीत में योगदान दिया. 

 

मोहम्मद शमी—9 विकेट

9/12
मोहम्मद शमी—9 विकेट

दुबई में स्पिनर्स को मदद मिली जिसके चलते स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पुरानी लय में नहीं दिखे. उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट झटके, लेकिन काफी महंगे साबित हुए. फाइनल मैच में शमी ने खूब रन लुटाए. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने पंजा खोल दिया था.

 

रवींद्र जडेजा—27 रन और 5 विकेट

10/12
रवींद्र जडेजा—27 रन और 5 विकेट

टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भले ही प्रदर्शन के लिहाज से सुर्खियों में नहीं रहे. लेकिन फाइनल में विनिंग चौका लगाकर उन्होंने महफिल लूट ली. जडेजा ने 5 मैच में 5 विकेट लिए और 27 रन बनाए.

 

वरुण चक्रवर्ती—9 विकेट

11/12
वरुण चक्रवर्ती—9 विकेट

यह वो नाम है जिसने दुबई में सभी टीमों के नाक में दम कर दिया. इस खिलाड़ी ने अपनी फिरकी के जादू से विरोधी टीमों में दहशत फैला दी है. जायसवाल के स्थान पर स्क्वाड का हिस्सा बने चक्रवर्ती ने महज 3 मैच में ही 9 विकेट झटक दिए. चक्रवर्ती ने अपनी गेंदबाजी से जगह पक्की कर ली है.

 

हर्षित राणा—4 विकेट

12/12
हर्षित राणा—4 विकेट

जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी में 2 मैच ही खेलने को मिले. उन्होंने इन दो मैच में 4 विकेट हासिल किए. बांग्लादेश के खिलाफ हर्षित को मौका मिला था जिसमें उन्होंने 31 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;