Janmashtami 2025 Lucky Rashi: जन्माष्टमी पर्व इस साल 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी. इस पर्व पर कुछ विशेष योग का निर्माण हो रहा है जो कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ दे सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं. श्रीकृष्ण भाद्रपद में रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर मध्यरात्रि जन्मे थे. अष्टमी तिथि शुक्रवार रात 11.48 बजे ही लग जाएगी लेकिन उदया तिथि अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व 16 को होगा.
वैसे अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का मिलन नहीं हो रहा है लेकिन उदया तिथि के कारण 16 अगस्त को जन्माष्टमी होगी. इस दिन अमृतसिद्धि और सर्वार्थसिद्धि का अद्भुत योग बन रहा है. इन शुभ योगों से तीन राशि वालों को लाभ होगा.
जन्माष्टमी पर बन रहे योग से कन्या राशि के जातकों को अनेक अनेक लाभ होने वाला है. लड्डू गोपाल की कृपा से जातकों को कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. बिजनेस संबंधी मामले में जातक खूब तरक्की पा सकेंगे. प्रेम जीवन पहले से बेहतर होगा. अचानक से धन की प्राप्ति से बड़ी समस्या का समाधान निकाल पाएंगे.
जन्माष्टमी पर धनु राशि के जातकों को लड्डू गोपाल की आसीम कृपा प्राप्त होगी. करियर में पद बढ़ सकता है. लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. नये निवेश के रास्ते खुलेंगे और अच्छा लाभ हासिल हो सकेगा. धन समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. नया काम शुरू करने के लिए दिन बहुत अच्छा होगा. जातको का सम्मान दूर तक फैलेगा.
कुंभ राशि वालों को इस जन्माष्टमी नौकरी संबंधी मामलों में सफलता प्राप्त होगी. मनचाही नौकरी या बिजनेस में कदम रख सकते हैं. जन्माष्टमी पर बन रहे शुभ योग में नया काम शुरू कर सकते हैं. प्रेम जीवन में एक कदम आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे यानी विवाह के रास्ते खुलेंगे. जातकों जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़