मॉनसून में अगर आप हिल स्टेशनों के अलावा कुछ और घूमना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास अच्छे ऑप्शंस हों. दरअसल इस मौसम में हिल स्टेशनों की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. हालांकि हम आपको विशाखापट्टनम की ऐसी 5 जगहों के बारे में बता रहे हैं जो हिल स्टेशनों की खुबसूरती को भी टक्कर दे सकती हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप वहां की हर शानदार जगह को अच्छे से विजिट करें.
मॉनसून में घूमने के लिए यारदा बीच परफेक्ट है. यहां आप कई आकर्षक और शानदार नजारे देख सकेंगे. तीन तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ ये बीच हर टूरिस्ट को अट्रैक्ट करता है. सूर्यास्त और सूर्योदय के नजारे मंत्रमुग्ध करने वाले हैं. इसलिए आप इस मौसम में यहां की खूबसूरती का दीदार करना ना भूलें.
विशाखापट्टनम घूमने जाएं तो डॉल्फिन हिल की विजिट का प्लान भी जरूर बनाएं. दरअसल यहां आपको पहाड़ी की चोटी तक जाने वाली घुमावदार सड़कों के खूबसूरत दृश्य मिलेंगे. साथ ही आप यहां की नेचुरल ब्यूटी को भी फील कर सकेंगे. यहां के नजारों को आप कैमरे में कैद करना बिल्कुल भी ना भूलें.
विशाखापट्टनम के समुद्र तट बहुत जबरदस्त है. इसलिए आप यारदा बीच के बाद रुशिकोंडा बीच की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं. आपको यहां तैराकी, जेट स्कीइंग और सर्फिंग जैसी कई एक्टिविटीज का मौका मिलेगा. यहां आप कुल मिलाकर जमकर मस्ती कर सकते हैं.
विशाखापट्टनम में घूमने के लिए आपको राम कृष्ण मिशन बीच बहुत ही शानदार लगेगा. दरअसल इस बीच पर आपको ना सिर्फ खूबसूरत दृश्य मिलेंगे, बल्कि यहां शांति और सुकून भी मिलेगा. इसलिए मॉनसून में आप यहां भी घूम सकते हैं. बता दें कि यहां काफी तादाद में टूरिस्ट्स विजिट करते हैं.
विशाखापट्टनम में घूमने के लिए कैलासगिरी भी बेहतरीन जगह है. आप यहां भी एक से बढ़कर एक अद्भुत और आकर्षक जगहें विजिट कर सकते हैं. आपको यहां के सुंदर नजारे अट्रैक्ट तो करेंगे ही साथ ही आपके लिए यादगार भी बन जाएंगे. यहां घूमने के दौरान आप कई मेमोरीज बना सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़