बारिश के मौसम में घूमने के लिए प्लान कर रहे पर्यटकों के लिए भुवनेश्वर एकदम अच्छा ऑप्शन है. दरअसल इस खूबसूरत शहर के नजारे बहुत ही शानदार हैं. अगर आप इस मौसम में यहां घूमने जाएं तो पास बसे हिल स्टेशन पर घूमना बिल्कुल ना भूलें. दरअसल यहां कई ऐसे दृश्य मिलेंगे, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं. इसलिए मॉनसून में घूमने के लिए भुवनेश्वर तो बेस्ट है ही, लेकिन पास बसा हिल स्टेशन और भी ज्यादा शानदार है.
ओडिशा के भुवनेश्वर के पास घूमने के लिए बेहतरीन और आकर्षक हिल स्टेशनों में महेंद्रगिरी शामिल है. दरअसल यह हिल स्टेशन पूरे देश भर में है. इसलिए यहां घूमने के लिए आस-पास के कई राज्यों से टूरिस्ट्स आते हैं. अगर आपको यहां घूमना है, तो यह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. महेंद्रगिरी हिल स्टेशन की भुवनेश्वर से दूरी लगभग 253 किमी है.
महेंद्रगिरी हिल्स हरे-भरे जंगलों, रोलिंग हिल्स और घाटियों से घिरा हुआ है. इसलिए इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती भी जबरदस्त है. अगर आप यहां के सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे देखेंगे, तो आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. यह हिल स्टेशन बहुत शानदार है. इसे नेचर लवर्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट माना जाता है.
महेंद्रगिरी हिल्स को महेंद्रगिरी पर्वत भी कहा जाता है. इस हिल स्टेशन को धार्मिक रूप से काफी खास माना जाता है. पौराणिक कथाओं की मानें तो इसी पर्वत पर भगवान परशुराम ने तपस्या की थी और पांडवों द्वारा यहां कुछ मंदिर भी बनाए थे. इसलिए यहां आपको भीम मंदिर, अर्जुन मंदिर और युधिष्ठिर मंदिर देखने को मिलेंगे.
महेंद्रगिरी हिल स्टेशन की खूबसूरती जबरदस्त है. एडवेंचर लवर्स के लिए यह इसे शानदार हिल स्टेशन माना जाता है. यहां घूमने के दौरान पर्यटकों को ट्रैकिंग और रॉक क्लाइंबिंग का भरपूर मजा मिलेगा. यहां के घने जंगलों और पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करना बेहतरीन अनुभव होगा.
महेंद्रगिरी हिल स्टेशन सिर्फ नेचुरल ब्यूटी ही नहीं, बल्कि अपने शांत वातावरण के लिए भी फेमस है. शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से थक गए टूरिस्ट के लिए यह हिल स्टेशन एकदम बेस्ट है. मानसिक शांति के लिए भी आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़