Advertisement
trendingPhotos2803794
photoDetails1hindi

विशाखापट्टनम की इन 5 जगहों पर घूमने दूर- दूर से आते हैं लोग, गर्मियों में लगती हैं स्वर्ग से भी खूबसूरत

गर्मियों में अगर आप किसी ठंडी और खूबसूरत जगह पर घूमने की सोच रहें हैं तो विशाखापट्टनम आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं. आइए जानते हैं...

1/6

जून के महीने में गर्मी बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. लोग उमस भरी गर्मी और पसीने से एकदम परेशान हो गए हैं. ऐसे में लोगों के मन में यही ख्याल होता है कि किसी ठंडी जगह पर घूमने निकल लिया जाए. अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहें हैं तो आप विशाखापट्टनम जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां घूमने के लिए कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी.

 

यारदा बीच

2/6
यारदा बीच

विशाखापट्टनम में घूमने के लिए यारदा बीच बहुत ही खास है. तीन तरफ पहाड़ियों से घिरा होने के चलते इस बीच पर आपको ठंडी- ठंडी हवा महसूस होगी. यहां की ताजी हवा आपके दिल को बहुत सुकून देगी. आप यहां खूबसूरत शाम को इंजॉय कर सकते हैं. गर्मी से दूर यहां आपको बहुत अच्छा महसूस होगा. 

डॉल्फिन हिल

3/6
डॉल्फिन हिल

विशाखापट्टनम घूमने जाएं तो डॉल्फिन हिल भी जरूर घूमें. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती बहुत ही आकर्षक है. इस हिल की खूबसूरती आपकी आंखों में बस जाएगी. यहां आप अपनी फैमिली संग जा सकते हैं. साथ ही यहां का सुहाना मौसम आपके मिजाज को भी दुरुस्त कर देगा. इस हिल की सुंदरता को देख आप इसके दीवाने हो जाएंगे. 

रुशिकोंडा बीच

4/6
रुशिकोंडा बीच

गर्मियों में विशाखापट्टनम का रुशिकोंडा बीच भी काफी खूबसूरत है. अगर आप एडवेंचर भरी चीजों के शौकिन हैं तो आपके लिए यह जगह बहुत मस्त है. यहां टूरिस्ट्स को तैराकी, जेट स्कीइंग और सर्फिंग जैसी कई एसिटिविटीज का मौका मिलेगा. यह जगह एडवेंचर लवर्स के लिए बहुत स्पेशल है. 

राम कृष्ण मिशन बीच

5/6
राम कृष्ण मिशन बीच

विशाखापट्टनम के राम कृष्ण मिशन बीच पर शांति और सुकून का भी एहसास मिलेगा. यह बीच बहुत ही खूबसूरत है. समंदर के किनारे आप रेत पर सुनहरे पल बिता सकते हैं. यहां आप अपने दोस्त और गर्लफ्रेंड संग विजिट कर सकते हैं. यहां की ताजी और ठंडी हवा आपके दिल को सुकून देगी. 

 

कैलासगिरी

6/6
कैलासगिरी

विशाखापट्टनम की ये जगह टूरिस्टों के लिए बहुत खास है. विशाखापट्टनम का कैलासगिरी घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. गर्मियों में आपको यहां कई अद्भुत दृश्य मिलेंगे. इस जगह पर आपको बहुत अच्छा एहसास होगा. यहां का वातावरण आपको बहुत शांति देगा. यहां आप सुकून भरी शाम बिता सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;