Advertisement
trendingPhotos2877069
photoDetails1hindi

765cc की triumph! कमाल के इंजन के साथ बवाल फीचर्स का भरमार है ये बाइक, मिलेगा दमदार लुक

आज हम आपको triumph के street triple 765 rs के बारे में बताएंगे ये बाइक अपनी तगड़ी इंजन के लिए जानी जाती है, साथ ही इस बाइक का आकर्षक लुक काफी स्टाइलिश है. 

ट्रायम्फ

1/5
ट्रायम्फ

ट्रायम्फ एक ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी है जो पूरी दुनिया में दमदार  बाइक बनाने के लिए जानी जाती है इस कंपनी ने 2023 में 15 मार्च को triumph street triple 765 rs को लॉन्च किया था जो उस समय काफी फेमस हुआ था, इस बाइक का इंजन इसे ताकतवर बाइक बनाने का काम करता है.

 

स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर एस

2/5
 स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर एस

triumph की street triple 765 rs के डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट के लिए एक शॉर्प डिजाइन दी गई है जो इस बाइक को स्टाइलिश लुक देने का काम करती है, इस का डिजाइन रोडस्टर मॉडल स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस से  लिया गया है, इसमें ऑक्रमक डिजाइन के साथ 15-लीटर का फ्यूल टैंक, एक आकर्षक स्विंग आर्म और रेडिएटर काउल भी दिया गया है.

इंजन

3/5
इंजन

triumph के street triple 765 rs में 765cc के तीन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो इस बाइक को पावर देने का काम करती है, साथ ही ये इंजन 130 पीएस का पावर और 80 एनएम का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है, अगर आप मजबूत इंजन वाली बाइक पसंद करते हैं तो आप इस बाइक को अपनी लिस्ट में डाल सकते हैं 

 

फीचर्स

4/5
 फीचर्स

triumph के street triple 765 rs में 5 राइडिंग मोड्स जैसे रोड, रेन, स्पोर्ट, ट्रैक और राइडर-कस्टमाइज्ड मोड दिया गया है, इसके साथ हीं इसमें  फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS, और एक क्विकशिफ्टर दिया गया है जो इस बाइक को बेहतर बनाने का काम करती है

 

कीमत

5/5
कीमत

triumph के street triple 765 rs की कीमत की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत लगभग 1181410 रुपये है, जो इसे इस बजट में एक रेसिंग बाइक बनाने का काम करती है, अगर आप दमदार लुक के साथ तगड़ा इंजन चाहते हैं तो आप इस बाइक को अपनी लिस्ट में डाल सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;