Advertisement
trendingPhotos2798588
photoDetails1hindi

कभी इस टीवी एक्ट्रेस के सिर सजने वाला था Miss India का ताज, एक हादसे ने बदल दी थी पूरी जिंदगी

Miss India बनना किसी भी एक्ट्रेस के लिए एक बड़ा सपना हो सकता है. हालांकि, इस प्रतियोगिता के लिए चुने जाना भी एक बड़ी उपलब्धि है. ऐसे में आज हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ मिस इंडिया प्रतियोगिता का हिस्सा बनीं, बल्कि उन्होंने इस कॉन्टेस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह भी बनाई.

1/5

टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल उस समय सुर्खियों में रहीं जब पिछले दिनों उन्होंने 'बिग बॉस ओटीटी 3' का खिताब अपने नाम किया. मुंबई की रहने वालीं सना का जन्म 13 जून, 1993 में हुआ. सना ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के पब्लिक स्कूल से ली. इसके बाद आगे की पढ़ाई भी उन्होंने मुंबई में ही रहकर  आरडी नेशनल कॉलेज से पूरी की.

2/5

मायानगरी मुंबई से होने के कारण सना की दिलचस्पी भी एक्टिंग और मॉडलिंग में काफी रही. उन्होंने 2009 में एमटीवी स्कूटी टीन डीवा के साथ ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. सना ने एक मॉडल के तौर पर काफी सफलता हासिल की. 2010 में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में रख दिया था. सना को पहली बार टीवी शो 'ईशान: सपनों को आवाज दे' में देखा गया था.

3/5

वहीं, कम ही लोग जानते हैं कि सना 2012 में फेमिना मिस इंडिया का भी हिस्सा रहीं, हालंकि, उनके सिर पर ताज नहीं सज पाया. यह वही सीजन था जिसमें वान्य मिश्रा विनर बनी थीं. इस कॉम्पिटिशन का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सना काफी नर्वस दिख रही थीं. ऐसे में वह जवाब में बार-बार एक ही बात रिपीट करती भी दिखीं. हालांकि, सना ने अपनी स्माइल का जादू हर किसी पर चला दिया. ऐसे में वह फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल के खिताब से नवाजा गया.

4/5

सना ने बिग बॉस के घर में एक बार खुलासा किया था कि कोविड-19 के दौरान वह एक बड़े हादसे का शिकार हो गई थीं. उन्हें कुत्ते ने काट लिया था, जिसकी वजह से उनका चेहरा बिगड़ गया था. सना ने शो में खुलास किया था कि एक बीगल कुत्ते ने उनके चेहरे पर बुरी तरह से हमला कर दिया था. उनके ऊपर वाले होंठ पर कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी और इसमें 121 टांके लगे.

5/5

सना ने बताया कि उन्हें इस हादसे से निकलने में 9 महीने लग गए. हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि इस डिप्रेशन से बाहर लाने में उनके परिवार ने उनकी बहुत मदद की. उन्होंने उनका बहुत साथ दिया और खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश करते थे. एक्ट्रेस कहती हैं कि आज भी उन्हें ऐसा लगता है कि उनके दिल में इसके कोई निशान बाकी हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;