बॉलीवुड रोमांटिक फिल्मों के लिए दुनियाभर में फेमस है. लेकिन इन दिनों हिंदी फिल्म सिनेमा में अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज बनाई जा रही हैं जो कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. तो चलिए जानते 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में जिसमें धमाकेदार थ्रिलर दिखाया गया है.
सीरीज ‘गुलाब एंड गंस’ में आपको जबरदस्त थ्रिलर और सस्पेंस देखने को मिलेगा इसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान और गुलशन देवैया की कमाल की एक्टिंग ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ के रिलीज होते ही इसकी चर्चा हर जगह होने लगी थी. इस वेब सीरीज की कहानी में तिहाड़ जेल में होने वाली घटनाओं के बारे में दिखाया गया है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
वहीं रवीना टंडन की सीरीज ‘आरण्यक’ खूब पॉपुलर हुई थी इसमें आशुतोष राणा की दमदार एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया था. इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
एक्टर करण टैकर की वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ साल 2022 में रिलीज हुई थी इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘सेक्रेड गेम्स’ भी एक धमाकेदार वेब सीरीज है, इसमें उनके साथ राधिका आप्टे और पंकज त्रिपाठी ने भी काम किया है. ये नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़