Jamnagar Oil Refinery: गुजरात का जामनगर चर्चा में है. इस बार चर्चा देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी या प्री वेडिंग की वजह से नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की धमकी की वजह से है.
Pakistan on Jamnagar: गुजरात का जामनगर चर्चा में है. इस बार चर्चा देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी या प्री वेडिंग की वजह से नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की धमकी की वजह से है. अमेरिका के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने की धमकी दी. अमेरिका से बढ़ी दोस्ती पर पाकिस्तान बरसाती मेढ़क की तरह उछल रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने की धमकी है और निशाने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की जामनगर रिफाइनरी को रखा.
बता दें कि जामनगर में बनी रिलायंस की रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी एकल-साइट रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स है. 14 जुलाई 1999 से फंक्शनल इस रिफाइनरी की क्षमता 1,240,000 बैरल प्रतिदिन की है, जो इसे विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी बनाती है. मुनीर ने हमले में इसी रिफाइनरी को निशाने बनाने की बात कही है, लेकिन सवाल ये कि पाकिस्तान के निशाने पर जामनगर ही क्यों है ?
पाकिस्तान की धमकी के बाद जामनगर में रिलायंस की तेल रिफाइनरी को हाई अलर्ट पर रख दिया है. इसके अलावा खावड़ा के सबसे बड़े सोलर पावर पार्क, NTPC, गुजरात इंडस्ट्रीज पावर कंपनी , जामनगर एयरपोर्ट सबको हाई अलर्ट पर रखा गया है. जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है, जो भारत की कुल रिफाइनिंग में 25 फीसदी का योगदान देती है. जामनगर को निशाना बनाने के पीछे पाकिस्तान की मंशा भारत के सबसे अमीर उद्योगपति पर निशाना साधकर भारत को सबक सिखाने की है. तेल से लेकर दूरसंचार और रिटेल कारोबार में रिलायंस का दबदबा है, उसका मार्केटकैप 18.82 ट्रिलियन रुपये का है. मुकेश अंबानी के पास 115 करोड़ की संपत्ति है, ऐसे में पाकिस्तान उनकी रिफाइनरी पर हमला तक भारत को बड़ा सबक देना चाहता है.
7500 एकड़ एरिया में फैली यह रिफाइनरी भारत के लिए जरूरी है. इस रिफाइनरी की प्रोसेसिंग कैपेसिटी 14 लाख बैरल प्रतिदिन है. इस रिफाइनरी के जरिए भारी मात्रा में कच्चा तेल लेकर उससे फाइन क्वालिटी पेट्रोल-डीजल, पेट्रोलियम प्रोडक्ट बनाया जाता है. जामनगर रिफाइनरी भारत की कुल रिफाइनिंग में 25 फीसदी का योगदान देती है और वर्ल्ड रिफाइनिंग में इसकी हिस्सेदारी 1.5 फीसदी की है. भारत जैसे देश में जहां पेट्रोल-डीजल के लिए हम 85 फीसदी आयात पर निर्भर है, वहां यह रिफाइनरी बड़ा रोल निभा रही है.
जामनगर एयरपोर्ट बेहद अहम है. पाकिस्तान के साथ पिछले युद्ध के दौरान उसे एयरफोर्स ने अपना बेस बनाया था. इस बेस ने 1965 से लेकर 71 के जंग में पाकिस्तान को खूब रुलाया है. यहां बनी ऑपरेशनल ट्रेनिंग यूनिट में तैयार पायलट्स ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे. 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान विंग कमांडर डॉन कॉन्क्वेस्टर ने जामनगर से ही उड़ान भरी थी, जिसने कराची के ऑयल टैंकर पर हमला किया था. यही जामनगर देश में बने पहले फाइटर जेट मारूत का स्क्वॉड्रन बना था. अब इसी जामनगर को पाकिस्तान निशाना बनाने की सोच रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़