Advertisement
trendingPhotos2849573
photoDetails1hindi

दुबई, UAE या सिंगापुर नहीं...इस मुस्लिम देश का एयरपोर्ट है नंबर 1, आ गई 2025 की लिस्ट; भारत से एक नाम

World Best Airports List: दुनियाभर के एयरपोर्ट्स की रैंकिग आ गई है. ट्रैवल + लीजर की तरफ से जारी की गई 2025 की रैंकिंग में दुनिया का सबसे बेहतरीन हवाई अड्डा अब इस्तांबुल एयरपोर्ट को माना गया है. इस एयरपोर्ट को 98.57 का बेहतरीन स्कोर मिला है, जबकि पिछले साल इसको 95.79 स्कोर मिला था.

1/9

इस्तांबुल एयरपोर्ट की लगातार बढ़ती इंटरनेशनल कनेक्टिविटी और यहां मुसाफिरों के मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओं के चलते पहले स्थान पर रखा गया है. 

2/9

इससे पहले तक सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे अच्छा बेहतरीन एयरपोर्ट माना जाता था लेकिन इस बार यह दूसरे स्थान पर रहा. सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट अपनी खूबसूरत बनावट, दुनिया के सबसे ऊंचे इनडोर झरने और लगभग छह लाख पौधों के लिए जाना जाता है.

3/9

ट्रैवल + लीजर की इस लिस्ट में मुंबई का छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट भी शामिल है. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है. खास बात यह है कि मुंबई एयरपोर्ट भारत का पहला और दुनिया का तीसरा ऐसा एयरपोर्ट बना है, जिसे एयरपोर्ट कस्टमर एक्सपीरियंस में लेवल 5 की मान्यता मिली है.

4/9

रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट को तैयार करने के लिए दुनियाभर के अनुभवी यात्रियों से उनकी राय ली गई थी. यात्रियों ने उन हवाई अड्डों को पसंद किया, जहां खाने-पीने की बेहतरीन सुविधाएं, मनोरंजन के साधन और सुंदर वातावरण मौजूद हो.

5/9

यही वजह है कि आजकल कई एयरपोर्ट सिर्फ ट्रांजिट के लिए नहीं, बल्कि घूमने-फिरने और समय बिताने की जगह भी बन चुके हैं. इस लिस्ट में मिडिल ईस्ट और एशिया के एयरपोर्ट्स का दबदबा देखने को मिला.

6/9

टॉप-5 में मिडिल ईस्ट के एयरपोर्ट्स का ही दबदबा देखने को मिला है. इन हवाई अड्डों में आधुनिक टेक्नोलॉजी, आसान नेविगेशन और यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा मौजूद होती है.

Hamad International Airport

7/9
Hamad International Airport

हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दोहा 92.34 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है.

Zayed International Airport

8/9
Zayed International Airport

जायद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अबू धाबी 89.48 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है.

Dubai International Airport

9/9
Dubai International Airport

दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 88.38 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;