Kanwar Yatra 2025 Date: सावन का पवित्र महीना देवाधिदेव महादेव को प्रसन्न करने के लिए अत्यंत शुभ है. इस महीने में शिवजी की उपासना से हर मनोकामना पूर्ण होती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस बार सावन में कांवड़ यात्रा कब से शुरू होगी.
Trending Photos
Kanwar Yatra 2025: सावन, हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है, जिसे संस्कृत में श्रावण कहा जाता है. इस महीने में देवाधिदेव महादेव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, सावन में भगवान शिव देवलोक को छोड़कर पृथ्वी लोक पर निवास करते हैं, इसलिए इस पवित्र महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करना अत्यंत पुण्यदायी और लाभकारी माना जाता है. इसके अलावा इस महीने में भगवान शिव के भक्त कांवड़ यात्रा करते हैं. कहते हैं कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत भगवान परशुराम ने की थी. तभी से यह परंपरा चली आ रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस साल सावन में कांवड़ यात्रा कब से शुरू होगी और इसके लिए शुभ तिथियां कौन-कौन सी हैं. साथ ही सावन में शिवरात्रि कब-कब है.
सावन कब से होगा शुरू
हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 12 जुलाई को देर रात 2 बजकर 08 मिनट पर होगी. ऐसे में इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी. जबकि, पवित्र सावन माह का समापन 09 अगस्त को होगा.
कांवड़ यात्रा कब से शुरू होगी
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इस साल पवित्र सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. ऐसे में इसी दिन से कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी होगी. जबकि, सावन शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा का जल शिवजी को अर्पित किया जाएगा.
कब है सावन की शिवरात्रि?
पौराणिक मान्यता के अनुसार, प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शिवरात्रि पड़ती है. पंचांग के मुताबिक सावन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई को सुबह 4 बजकर 39 मिनट से शुरू होगी. जबकि, इस तिथि का समापन 24 जुलाई को देर रात 2 बजकर 28 मिनट पर होगा. ऐसे में सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को मनाई जाएगी.
इस बार सावन में 4 सोमवार व्रत
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)