Kanwar Yatra 2025 Ke Niyam: शारीरिक कष्ट सहकर, यात्रा से जुड़े एक एक नियम का पालन करना ही असली शिव जी की भक्ति है. कांवड़ यात्रा के दौरान कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
Trending Photos
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा एक अति पवित्र और श्रद्धा से भरपूर यात्रा है जिसका इंतजार शिव जी के भक्तों हमेशा रहता है. भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित महीना सावन में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. लाखों शिवभक्त दूर-दूर से गंगाजल लेकर शिवजी के धाम पर जल चढ़ाते हैं. कांवड़ यात्रा का यह सिलसिला सावन के महीने को गुलजार कर देता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानें कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसा बातों को नहीं अनदेखा करना चाहिए.
कांवर को धरती न रखें
कांवड़ यात्रा को लेकर नियम है कि कांवड़ को कभी भूमि पर न रखें. ऐसा करने से भगवान शिव रूठ जाते हैं. विश्राम के समय कांवड़ को विशेष स्टैंड या सहारे देकर रखें. भूमि पर रखना पुण्यफल को समाप्त कर देता है.
अपवित्रता की स्थिति
यदि कोई व्यक्ति अगर शारीरिक या मानसिक रूप से अपवित्र है यानी नहाया न हो, क्रोध में हो, वासना और द्वेष से मन भरा हो या असत्य बोली हो तो ऐसे लोगों को कांवड़ यात्रा नहीं करनी चाहिए. यात्रा के दौरान संयम, ब्रह्मचर्य और सात्विक जीवन जीना चाहिए.
नशा, मांसाहार और अपवित्र से दूरी
कांवड़ यात्रा में नशा, मांसाहार या गाली-गलौज जैसी चीजें न करें. ऐसा करना गंभीर धार्मिक अपराध है. भगवान शिव की भक्ति के दौरान ऐसा करना यात्रा को निष्फल कर देता है. मन, वाणी और कर्म से पवित्रता बनाए रखें.
अहंकार न करें
कांवड़ यात्रा ईश्वर से जुड़ने का एक भक्ति का मार्ग है ऐसे में इसका दिखावा करना, प्रसिद्धि पाने की कोशिश करना, सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा को दिखाना भक्ति भावना को दूषित कर सकती है. यात्रा के दौरान केवल भक्ति में डूबे रहें.
अनुष्ठान में अनुशासन
कांवड़ यात्रा में अगर कोई भक्त यातायात रोके, सड़क पर अव्यवस्था फैलाए या किसी को अपमानित करे तो धर्म की मर्यादा लांघने पर कांवड़ यात्रा का पुण्य उस भक्त को नहीं मिलता है. इस अनुष्ठान में अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Loving Husbands Rashi: सच्चा प्यार करते हैं इन राशियों वाले पुरुष, बनते हैं बेहतरीन पति, पत्नी को रखते हैं हमेशा खुश!