Mahashivratri 2025: लौट आएगा पुराना प्रेमी और बांध लेगा विवाह के बंधन में, आज महाशिवरात्रि की रात कर लें ये 3 शक्तिशाली टोटके
Advertisement
trendingNow12661943

Mahashivratri 2025: लौट आएगा पुराना प्रेमी और बांध लेगा विवाह के बंधन में, आज महाशिवरात्रि की रात कर लें ये 3 शक्तिशाली टोटके

Love Marriage Totke On Mahashivratri 2025: प्रेम विवाह करने के लिए  महाशिवरात्रि की रात कर लें तीन टोटके कर लें तो महादेव इच्छा पूर्ति का वरदान देते हैं.  धार्मिक मान्यता है कि शिवजी और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि पर ही हुआ ऐसे में कुछ उपाय करें तो लाभ हो सकता है.

Mahashivratri 2025 Upay
Mahashivratri 2025 Upay

Love Marriage Ke Upay Mahashivratri 2025: प्रेम और प्रेम विवाह होना किस्मत का खेल है लेकिन जीवन मरण के हर एक खेल को अपनी एक उंगली से बदल देने वाले महादेव किसी की भी किस्मत में कुछ भी लिख सकते हैं. जब भी प्रेम विवाह का जिक्र होता है तो हर सनातनी के दिमाग में भोलेनाथ और माता पार्वती की जोड़ी उकर आती है. माता पार्वती ने प्रेम में भोलेनाथ के लिए ऐसा समर्पण दिखाया कि भोलेनाथ ने आखिरकार माता पार्वती से विवाह कर लिया. धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन ही हुआ. ऐसे में प्रेम विवाह करने की इच्छा की पूर्ति के लिए इस दिन अगर कुछ उपाय करें तो यह कारगर होगा. आइए कुछ उपायों के बारे में जान लें. 

भगवान शंकर और माता पार्वती की साथ में पूजा
दरअसल, आज यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखा जा रहा है. इस दिन विधि विधान से साधक अगर भगवान शिव की पूजा अर्चना करें तो विशेष लाभ पा सकते हैं. वहीं, जिनकी शादी में लगातार अड़चन आ रही हैं वो लोग भगवान शंकर और माता पार्वती की साथ में पूजा आराधना करें इससे लाभ ही लाभ होगे और विवाह के योग बनेंगे. प्रेमी लौट आएगा और विवाह कर सुखी जीवन भी बिताएगा. महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष उपाय कर सते हैं. 

महाश‍िवरात्रि की रात करें ये तीन शक्तिशाली उपाय 

  • आज महाश‍िवरात्रि की रात को उस मंदिर में जाएं जहां पर भगवान श‍िव और पार्वती दोनों की साथ में प्रतिमा स्थापित हो. शिव जी और माता पार्वती की पूजा प्रेमी जोड़ा साथ में बैठकर करें. इसके बाद लाल मौली हाथों में लेकर प्रतिमा की 7 बार परिक्रमा करें और मौली को भी घूमाते जाएं और बांध दें. शादी की मनोकामना जल्द ही पूर्ण होगी. 

  • महाशिवरात्रि के दिन लाल वस्त्र धारण करें व मंदिर में माता पार्वती को सुहाग की वस्तुएं अर्पित करें. शिव-पार्वती के सामने बैठकर उनके विवाह के प्रसंग को पढ़ें. यह उपाय जीवन में प्रेम का आगमन जरूर करवाएगा.

  • महाशिवरात्रि पर माता पार्वती के सामने बैठें और रामचरितमानस का पाठ करें. विवाह में आने वाली सभी दिक्कतें दूर होंगी और अच्छी जीवन गुजरेगा. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Mahashivratri 2025: वो मंदिर जहां सूर्य की किरणें सीधे शिवलिंग का करती हैं अभिषेक, 12 अनूठे पिलर का 12 राशियों से है गहरा संबंध

और पढ़ें- Mahashivratri 2025: महादेव का ऐसा धाम जहां शिव जी के साथ विराजती हैं माता शक्ति

और पढ़ें- Mahashivratri 2025: प्रयागराज जाना हो रहा मुश्किल तो फाल्गुन अमावस्या पर कर लें ये काम, मिलेगा महाकुंभ स्नान जितना पुण्य!

TAGS

Trending news

;