Advertisement
trendingPhotos2869788
photoDetails1hindi

प्रीमियम कारें... करोड़ों की नेट वर्थ, 25 की उम्र में इतनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल, हर साल कमा रहे कई करोड़ों

भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. गिल ने विराट और रोहित की गैरमौजूदगी टीम की बागडोर बेहतरीन तरीके से संभाल खुद को साबित किया.

शुभमन गिल की सैलरी

1/5
शुभमन गिल की सैलरी

 

बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 3 तरह की कैटेगरी बना रखी है. हाल ही में गिल को ए ग्रेड में रखा गया. जिसके हिसाब से हर साल शुभमन गिल को बीसीसीआई से सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं.  इसके अलावा गिल को अलग-अलग फॉर्मेट में मैच फीस भी मिलती है.

 

गिल की प्रति मैच के हिसाब से फीस

2/5
गिल की प्रति मैच के हिसाब से फीस

 

गिल को एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपए मिलते हैं, एक ODI में गिल को 6 लाख रुपए मिलते हैं और टी20 में गिल को 3 लाख रुपए प्रति मैच मिलते हैं.

 

IPL से गिल की कमाई

3/5
IPL से गिल की कमाई

गिल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से की थी. गिल को 2018 से 2021 तक 1.8 करोड़ रुपए हर साल मिलते रहे. फिर साल 2022 में गिल गुजरात टाइटंस में शामिल हुए और उन्हें हर सीजन 8 करोड़ रुपए मिलते थे. शुभमन गिल को साल 2025 में गुजरात टाइटंस ने 16.5 करोड़ रुपए में खरीदा और अपनी टीम का कप्तान बनाया. 

 

शुभमन गिल की नेटवर्थ

4/5
शुभमन गिल की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की नेटवर्थ 32-34 करोड़ के आसपास है. गिल की कमाई बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल से मिलने वाली सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है.

गिल का कार कलेक्शन

5/5
गिल का कार कलेक्शन

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिल के पास Range Rover Suv है इसकी मार्केट कीमत तकरीबन 90 लाख रुपए है. गिल के पास Mercedes Benz E350 है और इसकी भी कीमत 90 लाख रुपए के आसपास है. साथ ही उनके पास एक और कार है Mahindra Thar जो कि बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;