Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: कॉन्वे, निकोल्स, रचिन के शतक... दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, 476 रनों से आगे, विकेट को तरसा जिम्बाब्वे
Advertisement
trendingNow12872303

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: कॉन्वे, निकोल्स, रचिन के शतक... दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, 476 रनों से आगे, विकेट को तरसा जिम्बाब्वे

ZIM vs NZ Live Cricket Score 2nd Test Day 2: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए है. दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 601/3 रन रहा. न्यूजीलैंड ने अब जिम्बाब्वे पर 476 रनों की बढ़त ले ली है.  कीवी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है.

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: कॉन्वे, निकोल्स, रचिन के शतक... दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने खड़ा किया रनों का पहाड़, 476 रनों से आगे, विकेट को तरसा जिम्बाब्वे
LIVE Blog

ZIM vs NZ Live Cricket Score 2nd Test Day 2:  न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए है. दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 601/3 रन रहा. न्यूजीलैंड ने अब जिम्बाब्वे पर 476 रनों की बढ़त ले ली है.  कीवी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है.

डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र ने दूसरे दिन शतक ठोके. डेवोन कॉन्वे 153 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद निकोल्स और रचिन ने खूंटा गाड़ दिया और स्टंप्स तक न्यूजीलैंड को कोई नुकसान नहीं होने दिया.  तीसरे दिन रचिन 165 रन और निकोल्स 150 रन से आगे अपनी पारी शुरु करेंगे. 

इससे पहले दूसरे दिन की खेल की शुरुआत  कीवी टीम अपनी पहली पारी में 174/1 के स्कोर से आगे खेलते हुए की. उसने पहले दिन जिम्बाब्वे को पहली पारी में 125 रनों पर समेट दिया था. इस तरह स्टंप तक उसने 49 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. मैच के पहले दिन जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका निर्णय पहली पारी में गलत साबित हुआ. टीम 125 रनों पर ही सिमट गई. उसके लिए ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके बाद विकेटकीपर टफाडज्वा सिगा ने 33 रन बनाए. निकल वेल्च और सीन विलियम्स 11-11 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान इर्विन 7 और सिकंदर रजा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 और जकारी फॉल्क्स ने 4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के ओपनिंग मैच में 9 विकेट से जीती थी. वह मुकबला भी बुलावायो में खेल गया था. कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में उसे ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए इस मैच में जीत या ड्रॉ चाहिए. दूसरी ओर, मेजबान जिम्बाब्वे को सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त करने के लिए किसी भी हाल में इस मैच को जीतना होगा. हालांकि, दूसरे टेस्ट की मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा मुश्किल है.

08 August 2025
20:51 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: रचिन- निकोल्स ने गाड़ा खूंटा,  दूसरे दिन जिम्बाब्वे की हालत खस्ता 

दूसरे दिन स्टंप्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 601/3 रन रहा. न्यूजीलैंड ने अब जिम्बाब्वे पर 476 रनों की बढ़त ले ली है. कीवी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है.  डेविन कान्वे, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र ने दूसरे दिन शतक ठोके.

20:22 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: रचिन- निकोल्स ने गाड़ा खूंटा, जिम्बाब्वे की हालत खस्ता 

डेविन कान्वे के 150 रन बनाकर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने रचिन रवींद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अभी तक मात्र 134 गेंदो में 153 रन बना लिए हैं. वहीं हेनरी निकोल्स 145 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं. न्यूजीलैंड की बढ़त अब 465 रन जा पहुंची है. फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 590/3 है. 

19:41 PM

 

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: रचिन ने ठोका शतक, न्यूजीलैंड का स्कोर 500 पार 

डेविन कान्वे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रचिन रवींद्र ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 107 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 106 रन ठोक दिए हैं. वहीं हेनरी निकोल्स 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने अब 388 रनों की लीड ले ली है. 

19:00 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: निकोल्स ने जड़ा शतक

न्यूजीलैंड मैच में अपनी पकड़ बनाए हुए है. हेनरी निकोल्स ने सैकड़ा जमा दिया है. पारी के 105वें ओवर में निकोल्स ने सेंचुरी पूरी की. दूसरी और रचिन रवींद्र तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. इस जोड़ी के आगे जिम्बाब्वे के गेंदबाज बेबस दिख रहे हैं. 106 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 465/3 है. निकोल्स 103 और रचिन 76 रन बनाकर नाबाद हैं. रचिन भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं. न्यूजीलैंड की बढ़त 350 के करीब आ पहुंची है.

18:42 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: रचिन की फिफ्टी, शतक के करीब निकोलस

तीसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. रचिन रवींद्र अर्धशतक बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. वहीं, हेनरी निकोल्स शतक के नजदीक पहुंच चुके हैं. 102 ओवर के खेल के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 437 रन बना लिए हैं. निकोल्स 96 रन और रचिन 56 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

 

17:34 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: न्यूजीलैंड 400 पार 

कान्वे की विकेट के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम का स्कोर 413/3 पहुंचा दिया है. वहीं हेनरी निकोल्स 85 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. रचिन रवींद्र 47 रन के स्कोर रन बनाकर खेल रहे हैं. रचिन काफी तेजी से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड ने 288 रनों की लीड ले ली है. 

17:32 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: न्यूजीलैंड ने ली 248 रनों की लीड

दिन के दूसरे सेशन में फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 373/3 है. हेनरी निकोल्स 78 रन और रचिन रवींद्र 14 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं.  न्यीजीलैंड ने 248 रनों की लीड ले ली हैं. 

17:03 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका 

349/3 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है. डेविन कान्वे 153 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. हेनरी निकोल्स 70 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं और वे धीरे-धीरे अपनी शतक की ओर बढ़ रहे हैं. न्यूजीलैंड ने फिलहाल 226 रनों की बढ़त ले ली है.  

16:25 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: हेनरी निकोल्स ने ठोका अर्धशतक 

लंच ब्रेक के बाद न्यूजीलैंड ने 199 रनों की लीड ले ली है. न्यूजीलैंड का स्कोर 324/2 है. डेविन कान्वे और हेनरी निकोल्स बेहद ही शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं. हेनरी निकोल्स ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. फिलहाल कान्वे 143 और निकोल्स 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

15:43 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड मजबूत

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. उसने 2 विकेट पर 306 रन बना लिए हैं. पहली पारी में उसके पास अब 181 रन की लीड है. डेवोन कॉन्वे 140 और हेनरी निकोल्स 41 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 71 रनों की साझेदारी कर ली है.

15:21 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे कीवी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में तेजी से रन बना रहे हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. कॉन्वे 139 और निकोल्स 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 300 रन है. उसने पहली पारी में 175 रनों की लीड हासिल कर ली है.

15:06 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: निकोल्स और कॉन्वे की जोड़ी जमी

दो विकेट गिर जाने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स की जोड़ी जम गई है. कीवी टीम ने 62 ओवर में 2 विकेट पर 279 रन बना लिए हैं. निकोल्स और कॉन्वे ने 44 रन की साझेदारी कर ली है. जिम्बाब्वे के लिए ये साझेदारी काफी महंगी साबित हो सकती है. दोनों बल्लेबाज बड़ी-बड़ी पारी खेलने के लिए मशहूर हैं.

14:46 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: विकेट लेकर भी दबाव में जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा विकेट हासिल कर लिया है. इसके बावजूद टीम दबाव में है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 122 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे सिर्फ 3 रन ज्यादा ही जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में बनाए थे. कीवी टीम 57 ओवर में 2 विकेट पर 247 रन बना चुकी है. डेवोन कॉन्वे 116 और हेनरी निकोल्स 7 रन बनाकर नाबाद हैं.

14:32 PM

Zimbabwe vs New Zealand Live Cricket: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

न्यूजीलैंड की टीम को मैच में दूसरा झटका जैकब डफी के रूप में लगा. वह 53वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. विसेंट मसेकेसा की गेंद पर ब्रायन बेनेट ने उनका कैच ले लिया. डफी ने 55 गेंद पर 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. न्यूजीलैंड ने 53 ओवर में 2 विकेट पर 237 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉन्वे 111 और हेनरी निकोल्स 1 रन बनाकर नाबाद हैं.

14:15 PM

Zimbabwe Vs New Zealand 2nd Test Live: कॉन्वे का शतक, न्यूजीलैंड मजबूत

न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक ठोक दिया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चौका लगाकर 100 रन के आंकड़े को पार किया. उनके शतक के साथ-साथ न्यूजीलैंड की बढ़त भी 100 रन की हो गई है. न्यूजीलैंड ने 49 ओवर में 1 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉन्वे 102 और जैकब डफी 34 रन बनाकर नाबाद हैं.

13:49 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: जैकब डफी को मिला जीवनदान

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जैकब डफी को 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान मिला. तनाका चिवांगा की गेंद पर ठीक से नहीं खेल पाए. बॉल हवा में चली गई. ऐसा लगा कि डफी की पारी का अंत अब हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ब्लेसिंग मुजरबानी ने डाइव लगाकर कैच लेने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाम हो गए. न्यूजीलैंड ने 43 ओवरों में 1 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. उसकी बढ़त अब 71 रनों की हो गई है. डेवोन कॉन्वे 85 और जैकब डफी 23 रन बनाकर नाबाद हैं.

13:35 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू

जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच बुलावायो में चल रहे दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 174/1 के स्कोर से आगे खेलने उतरी है. डेवोन कॉन्वे 79 और जैकब डफी 8 रन के स्कोर पर नाबाद थे. अब दोनों के ऊपर न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी है. कॉन्वे की नजर टेस्ट में अपने पांचवें शतक पर है.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;