Zimbabwe Vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, 2-0 से सीरीज अपने नाम की
Advertisement
trendingNow12873775

Zimbabwe Vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, 2-0 से सीरीज अपने नाम की

ZIM vs NZ Score 2nd Test Day 3: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरीके से रौंद दिया है. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 125 रनों पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में कीवी खिलाड़ियों ने 601/3 बोर्ड पर लगा दिए थे. उसने 476 रनों की बढ़त हासिल की थी. जिम्बाब्वे की टीम इस बढ़त को ही समाप्त नहीं कर पाई और हार गई.

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket
Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket
LIVE Blog

ZIM vs NZ Score 2nd Test Day 3: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरीके से रौंद दिया. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 125 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 601/3 बोर्ड पर लगा दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से डोवेन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र ने शानदार शतकीय पारी खेली और 476 रनों की बढ़त ली. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की टीम महज 127 रनों पर ढेर हो गई . न्यूजीलैंड ये मुकाबला पारी और 359 रनों के अंतर से जीतने में कामयाब रही. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 2-0 से करारी शिकस्त दे दी.

डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स और रचिन रविंद्र ने दूसरे दिन शतक ठोके थे. डेवोन कॉन्वे 153 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद निकोल्स और रचिन ने खूंटा गाड़ दिया.  रचिन 165 रन और निकोल्स 150 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच के पहले दिन जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका निर्णय पहली पारी में गलत साबित हुआ. टीम 125 रनों पर ही सिमट गई. उसके लिए ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके बाद विकेटकीपर टफाडज्वा सिगा ने 33 रन बनाए. निकल वेल्च और सीन विलियम्स 11-11 रन बनाकर आउट हुए.

09 August 2025
18:40 PM

Zimbabwe Vs New Zealand : न्यूजीलैंड के कप्तान का बयान

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, ''बहुत अच्छा मैच था. हमने पहली पारी में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. लड़कों ने बल्ले से कुछ मुश्किल दौरों को पार किया और फिर शानदार प्रदर्शन किया. हमने अपने स्तर को ऊंचा रखने की बात की. हमें लगा कि हम पहली पारी में बल्ले से थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, इसलिए इस बार कोई मौका नहीं गंवाना चाहते थे. अपना पहला मैच खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से लय पकड़ी."

 

18:20 PM

Zimbabwe Vs New Zealand: प्लेयर ऑफ द सीरीज का बयान

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए मैट हेनरी ने मैच के बाद कहा, ''यह एक शानदार सीरीज रही है. यहां से विदाई लेने का यह एक शानदार तरीका है. एक टीम के रूप में हम नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे. एक टीम के रूप में हमारे पास जो क्षमता है, उसमें सभी एक-दूसरे की तारीफ करते हैं.'' डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के बारे में में हेनरी ने कहा, ''अपना पहला टेस्ट खेलना कभी आसान नहीं होता, लेकिन जिस तरह से खिलाड़ी मैदान पर आ रहे हैं और अपनी क्षमता का भरपूर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह देखना अद्भुत है.''

18:00 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: मैच हेनरी चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 16 विकेट लिए हैं. पूरी सीरीज में हेनरी ने 58.3 ओवरों में 146 रन दिए. इस दौरान 2 बार उन्होंने पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए. हेनरी ने पूरी सीरीज में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. उनकी कहर बरपाती गेंदों का सामना करना किसी के लिए आसान नहीं है.

17:40 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: डेवोन कॉन्वे ने क्या कहा?

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कॉन्वे ने कहा, ''शुरुआत में यह चुनौतीपूर्ण था और एक बार गेंद नरम हो जाने पर रन बनाना आसान हो गया. यह सतह पहले टेस्ट से थोड़ी अलग थी, उछाल थोड़ा कम था. एक टीम के रूप में हम हमेशा सकारात्मक रहने और गेंदबाजों पर दबाव बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. वह (रचिन रवींद्र) इरादे के साथ मैदान पर उतरे और जिस तरह से उन्होंने हेनरी निकोल्स के साथ साझेदारी बनाई वह लाजवाब थी.''

17:20 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: डेवोन कॉन्वे बने प्लेयर ऑफ द मैच

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट में कीवी टीम के लिए 245 गेंदों पर 153 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके लगाए. कॉन्वे की पारी ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 81.67 की औसत से 245 रन बनाए.

17:00 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का बयान

क्रेग एर्विन ने कहा, ' ये मैच काफी निराशाजनक रहा. खासकर जिस तरीके से हमने सुबह मैच को खत्म किया . हालांकि, हमारे सामने दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक बेहतर विरोधी टीम थी. जिससे ये पता लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में हमारा क्या स्तर है. लेकिन मैं फिर भी पहले बल्लेबाजी करना चुनता. मुझे पता है कि पिच में कुछ तो था जिसका इस्तेमाल न्यूजीलैंड  की टीम ने बखूबी किया. अभी काफी काम बाकी है, हर कोई इस हार को अलग तरीके से लेगा. जरूरी बात ये है कि हम टॉप टीम के साथ खेले. ये हार टीम को काफी कुछ सिखाएंगी. हम एक यंग टीम हैं,  त्सिगा ने बतौर विकेटकीपर काफी बेहतर परफॉर्मेंस की और उर्जा बनाए रखा. हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इन हार से निराश नहीं होना और अफागनिस्तान के खिलाफ और अच्छा खेल दिखाकर मैच में वापसी करेंगे.

16:38 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी की जीत

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल 1938, पारी और 579 रन
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2002, पारी और 360 रन
न्यूजीलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे, बुलावायो 2025, पारी और 359 रन
वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता 1958/59, पारी और 336 रन

16:24 PM

Zimbabwe vs New Zealand Live Cricket: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा

 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह से हरा दिया. जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 125 रनों पर ढेर हो गई. फिर बल्लेबाजी करने आए कीवी खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 601/3 बना लिया था. जिसके जवाब में बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम मात्र 117 पर धारासाई हो गई और न्यूजीलैंड ये मुकाबला पारी और 359 रनों से जीत गई.

16:23 PM

Zimbabwe vs New Zealand Live Cricket: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को बुरी तरह रौंदा, 2-0 से सीरीज अपने नाम की

न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरीके से रौंद दिया है. जिम्बाब्वे की पहली पारी मात्र 125 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 601/3 रन बना दिए थे और 475 रनों की बढ़त ले ली थी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की टीम मात्र 117 रनों पर धारासाई हो गई और ये मैच पारी और 359 रनों से हार गई.

15:59 PM

Zimbabwe vs New Zealand Live Cricket: हार की दहलीज पर खड़ी है जिम्बाब्वे 

जिम्बाब्वे की टीम का 9वां विकेट गिर चुका है. मुजाराबानी को महज 3 रन पर मैट हेनरी ने क्लीन बोल्ड कर दिया.  जिम्बाब्वे का स्कोर महज 100/9 विकेट है. अभी भी न्यूजीलैंड 350 रनों से भी ज्यादा के अंतर से जिम्बाब्वे से आगे है. जिम्बाब्वे हार की दहलीज पर खड़ी है.

15:36 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live Cricket: जिम्बाब्वे को आठवां झटका

न्यूजीलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम को आठवां झटका लगा है. ट्रेवर ग्वांडू खाता खोले बगैर आउट हो गए. जकारी फॉल्क्स ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. जिम्बाब्वे का स्कोर 8 विकेट पर 90 रन है. निकल वेल्च 30 रन बनाकर संघर्ष कर रहे हैं. ब्लेसिंग मुजरबानी को अभी अपना खाता खोलना है. जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 386 रन पीछे है.

15:24 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: जिम्बाब्वे के 7 विकेट गिरे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जिम्बाब्वे की हालत खराब है. उसके 7 विकेट गिर गए हैं और टीम पारी की अंतर से हारनी वाली है. उसका स्कोर 7 विकेट पर 86 रन है. टीम के बल्लेबाज निक वेल्च 27 रन बनाकर नाबाद हैं. ट्रेवर ग्वांडू ने अभी खाता नहीं खोला है. जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में अभी भी 390 रन पीछे है.

15:15 PM

Zimbabwe Vs New Zealand Live: जिम्बाब्वे की हालत खराब

न्यूजीलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की हालत खराब है. टीम अपने घरेलू मैदान बुलावायो में हार के करीब है. उसने पहली पारी में 125 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 601/3 का स्कोर खड़ा किया. उसे 476 रनों की बढ़त मिली. जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 6 विकेट पर 77 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. उसके ऊपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;