चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान ने खेला बड़ा दांव, पूर्व पाक कप्तान को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12593359

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान ने खेला बड़ा दांव, पूर्व पाक कप्तान को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई हैं. इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा दांव खेल दिया है. अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान बड़ी जिम्मदारी सौंप दी है.  

Younis Khan
Younis Khan

ACB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई हैं. इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा दांव खेल दिया है. अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान बड़ी जिम्मदारी सौंप दी है.

  1. ACB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई हैं. इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा दांव खेल दिया है. अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान बड़ी जिम्मदारी सौंप दी है. उन्हें  पुरुष क्रिकेट टीम का ‘मेंटोर’ (मार्गदर्शक) नियुक्त किया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 47 वर्षीय यूनिस खान चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में टीम के साथ जुड़ेंगे.
  2. 2017 में लिया था संन्यास
  3. पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 खेलने वाले यूनिस ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने 2021 में थोड़े समय के लिए राष्ट्रीय टीम में काम किया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ मतभेदों के बाद पद से किनारा कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ है.
  4. 21 फरवरी को अफगानिस्तान का पहला मैच
  5. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. वहीं, अफगान टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को अपने पहले मैच में कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. ब्रिटेन के 160 से अधिक नेताओं ने इंग्लैंड से अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करने का आग्रह किया है. नेताओं ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से तालिबान शासन द्वारा महिलाओं के अधिकारों पर किए जा रहे हमले के खिलाफ रुख अपनाने के लिए लिखा है.
  6. ये भी पढ़ें... अटूट रिकॉर्ड: 121 गेंद और 0 रन... भारत के पास था क्रिकेट इतिहास का सबसे कंजूस गेंदबाज, रनों की भीख मांगते रहे बल्लेबाज
  7. पहले भी यूनिस कर चुके काम
  8. यूनिस दूसरी बार अफगानिस्तान से जुड़ेंगे. इससे पहले उन्होंने 2022 में अबुधाबी में एक ट्रेनिंग शिविर में टीम के साथ काम किया था. एसीबी के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने कहा, 'चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जा रही है इसलिए मेजबान देश से एक प्रतिभाशाली और अनुभवी खिलाड़ी को मेंटोर के रूप में नियुक्त करना आवश्यक था.'

 

About the Author
author img
काव्य यादव

3 साल से खेल पत्रकारिता में सक्रिय. 2022 में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर डेब्यू किया. क्रिकट्रैकर, न्यूज18 से होते हुए अब जी न्यूज हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर स्पोर्ट्स टीम का हिस...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;