Asia Cup: पाकिस्तान से आया एशिया कप का पैगाम... IND-PAK के बीच तकरार बरकरार, इस तारीख को 'महासंग्राम'
Advertisement
trendingNow12856295

Asia Cup: पाकिस्तान से आया एशिया कप का पैगाम... IND-PAK के बीच तकरार बरकरार, इस तारीख को 'महासंग्राम'

Asia Cup 2025: पिछले 3 महीनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तकरार के चर्चे चरम पर हैं. दोनों देशों के बीच अप्रैल के पहलगाम अटैक के बाद तनाव देखने को मिला था. भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. लीजेंड्स लीग में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द भी हुआ. अब एशिया कप की तारीखों के ऐलान से खलबली मच गई है. 

 

India vs Pakistan
India vs Pakistan

Asia Cup 2025: पिछले 3 महीनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तकरार के चर्चे चरम पर हैं. दोनों देशों के बीच अप्रैल के पहलगाम अटैक के बाद तनाव देखने को मिला था. भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. लीजेंड्स लीग में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द भी हुआ. अब एशिया कप की तारीखों के ऐलान से खलबली मच गई है. एशिया कप 2025 का पैगाम पाकिस्तान से आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान किया. 

कब होगी शुरुआत?

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी, लेकिन टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे. दोनों देशों के बीच तनाव के चलते टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित हुआ था. उस दौरान पाकिस्तान ने भी भारत न जाने की शर्त रखी थी. जिसके चलते ये टूर्नामेंट भी हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा. एशिया कप यूएई में खेला जाएगा.

मोहसिन नकवी ने दिया अपडेट

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ढाका में आयोजित बैठक के बाद इसकी पुष्टि की। बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि भी वर्चुअली शामिल थे. मोहसिन नकवी ने शनिवार को अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, 'मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा. हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विस्तृत कार्यक्रम की सूचना जल्द ही दी जाएगी.' भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर 14 सितंबर को देखने को मिलेगी. एशिया कप का शेड्यूल भी सामने आ चुका है. 

fallback

ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: जिसका डर था वही हुआ... इंग्लैंड ने तोड़ा बुमराह का सपना, 100 इनिंग से लग गया ये 'दाग'

PCB के अध्यक्ष हैं नकवी

मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. मैचों का आयोजन दुबई, अबू धाबी और शारजाह में होने की उम्मीद है. एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और ओमान हिस्सा ले रहे हैं. भारत एशिया कप का गत विजेता है. भारतीय टीम ने 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप के फाइनल में कोलंबो में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.
 

 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;