Asia Cup: 'खेल जारी रहना चाहिए...', भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में सौरव गांगुली, पहलगाम हमले पर कही ये बात
Advertisement
trendingNow12857605

Asia Cup: 'खेल जारी रहना चाहिए...', भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में सौरव गांगुली, पहलगाम हमले पर कही ये बात

India vs Pakistan Match: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर कोहराम मचा हुआ है. पहलगाम हमले के बाद दोनों पड़ोसी देश के बीच रिश्ते पहले से भी ज्यादा खराब हो गए. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स 2025 में दोनों टीमों के रिटायर के खिलाड़ियों के बीच मैच को रद्द कर दिया गया था.

Asia Cup: 'खेल जारी रहना चाहिए...', भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में सौरव गांगुली, पहलगाम हमले पर कही ये बात

India vs Pakistan Match: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर कोहराम मचा हुआ है. पहलगाम हमले के बाद दोनों पड़ोसी देश के बीच रिश्ते पहले से भी ज्यादा खराब हो गए. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिंप ऑफ लीजेंड्स 2025 में दोनों टीमों के रिटायर के खिलाड़ियों के बीच मैच को रद्द कर दिया गया था. भारत ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था और पाकिस्तान में घुसकर वहां के आतंकी अड्डों को तबाह किया था. ऐसे में एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होना है. इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बयान ने खलबली मचा दी है.

भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को अपने क्रिकेट संबंध जारी रखने चाहिए. दोनों टीमें एशिया कप 2025 में आमने-सामने होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गांगुली ने कहा कि आतंकवाद नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. 

पाकिस्तान के ग्रुप में भारत

भारत और पाकिस्तान को यूएई और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों का का एक-दूसरे से मुकाबला 14 सितंबर को होना है और अगर वे सुपर फोर स्टेज के लिए एक साथ क्वालीफाई करते हैं तो 21 सितंबर को फिर से भिड़ने की संभावना है. अगर दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंच जाती हैं तो एक और भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल का 'पराक्रम', इंग्लैंड में पलट दिया इतिहास, एक साल में ही टूटा यशस्वी का महारिकॉर्ड

गांगुली ने क्या कहा?

गांगुली ने एएनआई को बताया, "मैं ठीक हूं. खेल जारी रहना चाहिए. साथ ही पहलगाम नहीं होना चाहिए, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए. आतंकवाद नहीं होना चाहिए. इसे रोका जाना चाहिए. भारत ने आतंकवाद के प्रति एक मजबूत रुख अपनाया था लेकिन वह अतीत की बात है... खेल खेला जाना चाहिए.''

 

 

एशिया कप 2025 का फॉर्मेट

एशिया कप में कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी. पिछले संस्करण की तुलना में इस बार दो अधिक टीमें खेलेंगी. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है. टूर्नामेंट के मुकाबले अबू धाबी और दुबई में खेला जाएंगे. भारत इसका आधिकारिक रूप से मेजबान है, लेकिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे सीमा पार तनाव के कारण टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 89 रन और...टूट जाएगा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा ये नाम

FAQ:

1. सबसे ज्यादा एशिया कप किस देश ने जीता है?
उत्तर:
सबसे ज्यादा एशिया कप भारत ने जीता है. उसने आठ बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया है.

2. एशिया कप 2023 में किस देश ने जीता था?
उत्तर:
2023 में एशिया कप भारत ने जीता था. उसने फाइनल में श्रीलंका को हराया था.

3. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?
उत्तर-
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन श्रीलंका के सनथ जयसूर्य ने बनाए हैं. उनके नाम 1220 रन हैं.

4. एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट किस देश ने लिए हैं?
उत्तर: 
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने लिए हैं. उन्होंने 33 विकेट झटके हैं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;