इंग्लैंड में 'सरप्राइज पैकेज' होगा धोनी का लाडला, 22 मैचों में ले चुका है 74 विकेट, मोहम्मद शमी को करेगा रिप्लेस!
Advertisement
trendingNow12770425

इंग्लैंड में 'सरप्राइज पैकेज' होगा धोनी का लाडला, 22 मैचों में ले चुका है 74 विकेट, मोहम्मद शमी को करेगा रिप्लेस!

India squad vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है. 20 जून को टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद नए कप्तान के नाम की घोषणा भी होगी.

इंग्लैंड में 'सरप्राइज पैकेज' होगा धोनी का लाडला, 22 मैचों में ले चुका है 74 विकेट, मोहम्मद शमी को करेगा रिप्लेस!

India squad vs England Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है. 20 जून को टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद नए कप्तान के नाम की घोषणा भी होगी. शुभमन गिल फिलहाल इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत के ऊपर उन्हें तरजीह दी जा सकती है. चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजों के सेलेक्शन को लेकर भी माथापच्ची करनी पड़ सकती है.

कौन देगा बुमराह का साथ?

जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम सबसे आगे है. इन तीनों के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप भी रेस में हैं. टीम चयन से पहले शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि पांच टेस्ट मैचों में खेलने के लिए उनका शरीर तैयार है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें लेकर परेशान हैं. माना जा रहा है कि फिटनेस की सस्याओं को देखते हुए उन्हें बाहर भी रखा जा सकता है.

शमी की फिटनेस पर सवाल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय बोर्ड को बताया है कि 34 वर्षीय शमी लंबे स्पैल में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. उनके पांचों टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी बहुत कम है. शमी को भारतीय टीम के साथ ले जाने और उन्हें कुछ मैचों में खिलाने पर विचार-विमर्श किया गया. हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने पहले ही बोर्ड को सूचित कर दिया है कि उनका शरीर तीन टेस्ट मैचों से अधिक नहीं खेल सकता है, ऐसे में चयन समिति इस दुविधा में है कि क्या इसी तरह के गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाए जो शायद कुछ ही मैच खेल पाए. इससे भारतीय टीम की योजना भी प्रभावित होती है.

ये भी पढ़ें: भारत के 5 स्टार जो कभी इंग्लैंड में टेस्ट शतक नहीं लगा पाए, लिस्ट में एक से बढ़कर एक दिग्गज

2023 में खेला था पिछला टेस्ट

इस समस्या से निपटने के लिए चयनकर्ता भारतीय टीम के साथ फिट गेंदबाजों को ले जाना चाहते हैं. टीम मैनेजमेंट ऐसे बॉलर्स को चुनने पर विचार रहा है जो जरूरत पड़ने पर लंबे स्पैल में गेंदबाजी कर सकें. शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में चार-चार ओवर फेंके हैं, लेकिन चयनकर्ता इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि क्या वह एक दिन में 10 ओवर फेंक सकते हैं या नहीं. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों के दौरान तेज गेंदबाजों को लंबे स्पैल फेंकने होते हैं. शमी ने 2023 में अपना पिछला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वह ओवल में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरे थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारतीय टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11, इन 5 दिग्गजों को बाहर कर चौंकाया

शमी की जगह कौन?

अगर शमी का चयन नहीं होता है तो अंशुल कंबोज को मौका मिल सकता है. उन्हें इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड भेजा जा रहा है. वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं और वहां उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी प्रभावित किया. धोनी ने एक मैच के बाद अंशुल की जमकर तारीफ भी की थी. वह 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 74 विकेट ले चुके हैं. कंबोज अपनी स्पीड और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. चेन्नई के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने भी उन्हें टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड ले जाने की वकालत की थी.

Trending news

;