हो गई नाइंसाफी! सूर्यकुमार यादव नहीं... बल्कि ये खिलाड़ी था IPL 2025 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का असली दावेदार
Advertisement
trendingNow12786151

हो गई नाइंसाफी! सूर्यकुमार यादव नहीं... बल्कि ये खिलाड़ी था IPL 2025 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का असली दावेदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से मात देकर 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद इनामों और पैसों की बारिश हुई. इस दौरान सूर्यकुमार यादव को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया.

हो गई नाइंसाफी! सूर्यकुमार यादव नहीं... बल्कि ये खिलाड़ी था IPL 2025 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का असली दावेदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से मात देकर 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद इनामों और पैसों की बारिश हुई. इस दौरान सूर्यकुमार यादव को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया. सूर्यकुमार यादव को इनाम के तौर पर एक ट्रॉफी और 15 लाख रुपये की राशि मिली है.

ये खिलाड़ी था IPL 2025 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का असली दावेदार

आपको जानकर ये हैरानी होगी कि IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि एक अन्य खिलाड़ी ही 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' बनने का असली हकदार था, लेकिन उसके साथ सरेआम नाइंसाफी हो गई. ये धाकड़ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं. साई सुदर्शन ने IPL 2025 सीजन में सबसे ज्यादा 759 रन बनाए थे. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 717 रन बनाए थे. IPL 2025 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद साई सुदर्शन को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) नहीं चुना गया.

इस बल्लेबाज के साथ सरेआम हो गई नाइंसाफी

IPL 2025 सीजन में सबसे ज्यादा 759 रन बनाने के बाद साई सुदर्शन मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) का अवॉर्ड पाने के हकदार थे. साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप विजेता के तौर पर भले ही 10 लाख रुपये का इनाम मिला है, लेकिन वह इसके साथ ही मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) अवॉर्ड के विजेता के रूप में भी 15 लाख रुपये का इनाम पाने के दावेदार थे. साई सुदर्शन ने IPL 2025 में पूरी दुनिया को दिखाया कि आखिर क्यों वह सबसे खास हैं.

आईपीएल प्राइज मनी

1. विनर अवॉर्ड - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 20 करोड़ रुपये

2. रनर्स-अप अवॉर्ड - पंजाब किंग्स - 12.5 करोड़ रुपये

3. साई सुदर्शन - ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) को 10 लाख रुपए

4. प्रसिद्ध कृष्णा - पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) को 10 लाख रुपए

5. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच अवॉर्ड - जितेश शर्मा - 1 लाख रुपये

6. फैटेंसी किंग ऑफ द मैच अवॉर्ड - शशांक सिंह - 1 लाख रुपये

7. सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच - शशांक सिंह - 1 लाख रुपये

8. 4s ऑफ द मैच - प्रियांश आर्या - 1 लाख रुपये

9. ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द मैच - क्रुणाल पांड्या - 1 लाख रुपये

10. प्लेयर ऑफ द मैच - क्रुणाल पांड्या - 5 लाख रुपये

11. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - साई सुदर्शन - 10 लाख रुपये

12. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - वैभव सूर्यवंशी - 10 लाख रुपये + Tata Curvv

13. फैंटेसी किंग ऑफ द सीजन - साई सुदर्शन - 10 लाख रुपये

14. सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन - निकोलस पूरन - 10 लाख रुपये

15. 4s ऑफ द मैच सीजन - साई सुदर्शन - 10 लाख रुपये

16. ग्रीन डॉट बॉल्स ऑफ द सीजन - मोहम्मद सिराज - 10 लाख रुपये

17. कैच ऑफ द सीजन - कामिंदु मेंडिस - 10 लाख रुपये

18. फेयरप्ले अवॉर्ड - चेन्नई सुपर किंग्स - 10 लाख रुपये

19. मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) - सूर्यकुमार यादव - 15 लाख रुपये

20. पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड - दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन - 50 लाख रुपये

About the Author
author img
तरुण वर्मा

तरुण वर्मा मौजूदा समय में Zee News Hindi Digital की पिच पर खबरों के चौके-छक्के लगा रहे हैं. तरुण वर्मा किसी भी मैच का बारीकी से विश्‍लेषण करने में माहिर हैं. त...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;