साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर इन दिनों सुर्खियों में हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ तिहरा शतक (367 रन) जड़कर इतिहास रचा. सिर्फ तिहरा शतक ही नहीं, उन्होंने मुकाबले में विकेट भी चटकाए, जिससे एक रेयरेस्ट क्लब में शामिल हो गए. मुल्डर दुनिया के सिर्फ ऐसे छठवें क्रिकेटर हैं, जिन्होंने के ही टेस्ट मैच में तिहरा शतक और विकेट लेने का कारनामा किया है. इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है. आइए जानते हैं...
हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कमान संभालने वाले वियान मुल्डर ने इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली पारी में तिहरा शतक ठोकते हुए 367 रन की विशाल पारी खेली. अपनी इस शानदार बैटिंग के बाद मुल्डर ने 6 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट भी लिए. इसके साथ ही वह एक टेस्ट में तिहरा शतक और विकेट लेने का कमाल करने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन गए.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में पहली पारी में 333 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी करते हुए संजय मांजरेकर का विकेट भी लिया.
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या भी यह कमाल कर चुके हैं. उन्होंने भी भारत के खिलाफ 340 रन की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और राजेश चौहान के विकेट लेकर खुद को इस क्लब में शामिल किया.
वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल भी लिस्ट में हैं. दो तिहरे शतक जमाने वाले इस दिग्गज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन बनाकर हर्षल गिब्स का विकेट भी लिया था.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने 2012 में भारत के खिलाफ 329 रन बनाए थे. उसी टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर का विकेट भी लिया था.
भारत के पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी यह मुश्किल कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक बनाया और उसी टेस्ट में मार्क बाउचर का विकेट भी लिया. बता दें कि सहवाग उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके नाम दो तिहरे शतक हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़