डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने चौंकाया...अमेरिका में इन खिलाड़ियों पर लगा बैन, पूरी दुनिया में मची खलबली
Advertisement
trendingNow12868169

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने चौंकाया...अमेरिका में इन खिलाड़ियों पर लगा बैन, पूरी दुनिया में मची खलबली

US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खेलों से संबंधित एक बड़ा फैसला लिया है. उनकी सरकार ने ट्रांसजेंडर महिलाओं को खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने चौंकाया...अमेरिका में इन खिलाड़ियों पर लगा बैन, पूरी दुनिया में मची खलबली

US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खेलों से संबंधित एक बड़ा फैसला लिया है. उनकी सरकार ने ट्रांसजेंडर महिलाओं को खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया है. अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग ने अपनी वीजा नीति में बदलाव किया है. इससे ट्रांसजेंडर महिलाएं विशिष्ट महिला खेल आयोजनों में भाग लेने के लिए अमेरिका की यात्रा नहीं कर पाएंगी. 

ट्रंप प्रशासन ने क्यों लिया फैसला?

सोमवार को अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवाओं (USCIS) द्वारा जारी नए दिशानिर्देश एथलीटों को महिला खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए 'असाधारण क्षमता' वीजा प्राप्त करने से रोकेंगे. यह नीति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने कार्यकाल के शुरुआती हफ्तों में हस्ताक्षरित एक कार्यकारी आदेश से निकली है, जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला खेलों से रोकना है.

लाभ उठाने से रोकना लक्ष्य

नए नियम 'ट्रांसजेंडर' शब्द का उपयोग करने से बचते हैं और इसके बजाय महिला आयोजनों में प्रतिस्पर्धा करने की मांग करने वाले 'पुरुष एथलीटों' को संदर्भित करते हैं. USCIS के प्रवक्ता मैथ्यू ट्रैगेसर ने कहा कि एजेंसी विदेशी पुरुष एथलीटों के लिए बचाव के रास्ते को बंद कर रही है. उनकी विशिष्ट खेलों में जीतने की एकमात्र संभावना अपनी लिंग पहचान बदलकर और महिलाओं के खिलाफ लाभ उठाकर है.

ये भी पढ़ें: Team India Schedule: अब 2 महीने कीजिए इंतजार...कब अगला टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया? ये है भारत का फ्यूचर शेड्यूल

लग रहे थे ये बड़े आरोप

मैथ्यू ट्रैगेसर ने आगे कहा, ''यह सुरक्षा, निष्पक्षता, सम्मान और सच्चाई का मामला है कि केवल महिला एथलीटों को ही महिला खेलों में भाग लेने के लिए अमेरिका आने के लिए वीजा मिले. ट्रंप प्रशासन उन शांत लोगों के लिए खड़ा है जो लंबे समय से वामपंथी नीतियों के शिकार रहे हैं.'' यह नीति विज्ञान, कला, शिक्षा, व्यवसाय या एथलेटिक्स में 'असाधारण क्षमता' वाले व्यक्तियों के लिए तीन वीजा श्रेणियों पर लागू होती है. यह राष्ट्रीय हित को भी प्रभावित करती है, जो आवेदकों को ग्रीन कार्ड के लिए श्रम प्रमाणन को बायपास करने की अनुमति देती है यदि उनका काम अमेरिका के लिए फायदेमंद माना जाता है.

ये भी पढ़ें: 93 साल में पहली बार...भारत ने ओवल में इंग्लैंड को किया 'बर्बाद', तोड़ दिया अपना 2 दशक पुराना रिकॉर्ड

बड़े खुलासे से मची सनसनी

इस बदलाव के तहत USCIS इस तथ्य को कि एक पुरुष एथलीट ने महिलाओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की है. एजेंसी यह भी कहती है कि ट्रांसजेंडर महिलाओं के लिए श्रम प्रमाणन को माफ करना राष्ट्रीय हित में नहीं है, जिनका उद्देश्य महिला खेलों में प्रतिस्पर्धा करना है. एनसीएए में 500,000 से अधिक कुल प्रतियोगियों में से लगभग 25,000 अंतरराष्ट्रीय छात्र एथलीट हैं. एनसीएए अमेरिकी कॉलेज एथलेटिक्स की देखरेख करता है. इसके अध्यक्ष चार्ली बेकर ने पिछले साल एक सीनेट पैनल को बताया था कि उन्हें सिस्टम में 10 से कम ट्रांसजेंडर एथलीटों के बारे में पता था.

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;