Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में iPhone 16 सीरीज पर लगबग 20,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं. अगर आप भी iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेस्ट टाइम है. चलिए जानते हैं इसका कैसे फायदा उठाएं.
Trending Photos
iPhone खरीदने का अगर मन बना रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए बहुत अच्छा है. Flipkart की मोस्ट अवेटेड Freedom Sale 2025 का धमाकेदार आगाज 2 अगस्त से होने वाला है, जिसमें कई शानदार स्मार्टफोन ऑफर्स देखने को मिलेंगे. इस सेल के दौरान आप महंगे फोन्स को किफायती कीमतों में खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि Apple के iPhone मॉडल्स पर हजारों रुपये तक की छूट मिलने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं कि आप कितनी बचत कर सकते हैं.
कब शुरू होगी सेल
Flipkart Freedom Sale 2025 Plus पर VIP मेंबर्स को ज्यादा फायदा मिल सकता है, क्योंकि VIP मेंबर्स के लिए यह सेल 1 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी. जबकि बाकी कस्टमर्स 2 अगस्त से इस सेल में खरीदारी कर पाएंगे. इस दौरान आप खासतौर पर iPhone पर जबरदस्त डील्स ले सकते हैं. यहां आपको लेटेस्ट iPhone मॉडल iPhone 16, iPhone 16 pro और iPhone 16 Pro Max पर भारी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
iPhone पर हजारों की छूट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जो 128GB वाला iPhone 16 की कीमत इस समय भी 79,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में यह फोन जबरदस्त डिस्काउंट के साथ सिर्फ 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 1,29,900 रुपये वाला iPhone 16 pro की कीमत 1,09,999 रुपये हो सकती है. इतना ही नहीं आप इन डिवाइज पर कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स और एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल कर 5,000 से 10,000 रुपये तक की छूट भी ले सकते हैं.
इन ब्रांड्स पर भी मिलेगी छूट
Flipkart की इस सेल में iPhone के अलावा दूसरे ब्रांड्स के मोबाइल पर भी शानदार ऑफर्स ले सकते हैं. इनमें Samsung Galaxy S24, Nothing Phone 3A, OnePlus 12 Series, Vivo और Realme फ्लैगशिप जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भी जबरदस्त डील्स मिलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अब इस सेल को लेकर उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है.
हाथ मलते रह जाएंगे साइबर ठग; पुलिस ने बता दिया Hour Formula, बस करें ये एक काम
इन बतों पर दें खास ध्यान
सेल में सबसे ज्यादा ध्यान रखना है कि कोई भी डील शुरू होते ही जल्दी ही खत्म भी हो सकती हैं, इसलिए सेल शुरू होते ही हर डील पर नजर बनाएं रखें और अर्ली एक्सेस का फायदा उठाएं. ऐसे में अगर आप VIP मेंबर्स में नहीं है तो अभी ही इसमें जुड़कर 1 अगस्त से शुरू होने वाली सेल का फायदा उठाएं. इन सबके अलावा जरूर ध्यान रखें कि सेल के लालच में किसी भी अन-नॉन लिंक पर क्लिक न करें, बल्कि Flipkart App से ही शॉपिंग करें.