फेक आधार के बाद अब Ai ने नकली PAN कार्ड बनाकर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. खास बात ये है कि ये नकली पैन कार्ड और नकली आधार कार्ड असली जैसे दिखाई देते हैं लेकिन आप इनकी पहचान कर सकते हैं. जानिए कैसे?
Trending Photos
How to identify fake Aadhaar and PAN Card: OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) तेजी से अपनी पकड़ को मजबूत कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच चैटजीपीटी की इमेज बनाने की क्षमता जांच के दायरे में आ गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दावा किया गया है कि AI चैटबॉट आधार और पैन कार्ड जैसे नकली भारतीय पहचान दस्तावेज बना रहा है.
खबर है कि OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी नकली आधार कार्ड तो जनरेट कर ही रहा था लेकिन अब नकली पैन कार्ड भी जनरेट करने लग गया है. आप कुछ टिप्स को अपनाकर असली और नकली आधार और पैन कार्ड की पहचान कर सकते हैं.
नकली या असली आधार कार्ड की पहचान कैसे करें?
आधार कार्ड पर छपा QR कोड स्कैन करें: आप mAadhaar App या UIDAI QR Code Scanner से कोड को स्कैन कर के इस बात का पता लगा सकते हैं कि आधार कार्ड असली है या नकली.
अगर आधार असली है तो नाम, जन्मतिथि, फोटो और पता UIDAI डेटाबेस से दिखेगा और अगर नकली है तो स्कैन नहीं होगा या कोई डेटा नहीं मिलेगा. इसके अलावा UIDAI की साइट https://uidai.gov.in पर जाकर भी इस बात का पता लगाया जा सकता है. My Aadhaar सेक्शन में Verify Aadhaar Number पर क्लिक करें. 12-digit आधार नंबर डालें Captcha भरें और Verify करें. अगर आधार नंबर वैध है तो Aadhaar is active लिखा आएगा.
असली या नकली पैन कार्ड की पहचान कैसे करें?
इसके लिए आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा. इसके बाद "Verify PAN Status" सेक्शन में जाएं. नाम, जन्मतिथि और पैन नंबर और मोबाइल नंबर एंटर कर के वेरिफिकेशन करें – अगर पैन असली है, तो सिस्टम में शो हो जाएगा. साथ ही लिखा आएगा पैन इज एक्टिव (PAN is Active).
ये भी पढ़िए
होलोग्राम टेक्नोलॉजी क्या है; ये कैसे काम करेगी? संविधान को समझने में नहीं होगी बोरियत
कहीं गर्लफ्रेंड बनाने के लिए Instagram का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा बच्चा? ऐसे मिलेगी पेरेंट्स को खबर