आज से Amazon डालेगा आपकी जेब पर डाका! विज्ञापन देखो... नहीं तो, ज्यादा पैसा खर्च करो
Advertisement
trendingNow12803913

आज से Amazon डालेगा आपकी जेब पर डाका! विज्ञापन देखो... नहीं तो, ज्यादा पैसा खर्च करो

17 जून 2025 से, Amazon ने अपने कंटेंट के बीच विज्ञापन (Ads) दिखाना शुरू कर दिया है. यह बदलाव कंपनी ने इसलिए किया है ताकि बढ़ती कॉम्पिटिशन और खर्च के बीच अतिरिक्त कमाई की जा सके. 

आज से Amazon डालेगा आपकी जेब पर डाका! विज्ञापन देखो... नहीं तो, ज्यादा पैसा खर्च करो

अगर आप Amazon Prime Video के यूज़र हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. 17 जून 2025 से, Amazon ने अपने कंटेंट के बीच विज्ञापन (Ads) दिखाना शुरू कर दिया है. यह बदलाव कंपनी ने इसलिए किया है ताकि बढ़ती कॉम्पिटिशन और खर्च के बीच अतिरिक्त कमाई की जा सके. अब अगर आप कोई मूवी या शो देखेंगे, तो हर घंटे में करीब 4 से 6 मिनट तक के विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं.

कितना लंबा होगा विज्ञापन?
Amazon ने कहा है कि उनके विज्ञापन की संख्या “TV चैनल और बाकी स्ट्रीमिंग सर्विस से कम” होगी. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि हर शो में कितने एड्स दिखाए जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आप 3 घंटे की कोई फिल्म देखते हैं, तो आपको लगभग 18 मिनट तक विज्ञापन झेलने पड़ सकते हैं. जाहिर है, ये बात कई यूज़र्स को परेशान कर सकती है.

विज्ञापन से छुटकारा पाने का तरीका
अगर आप बिना रुकावट के शो देखना चाहते हैं, तो Amazon ने इसके लिए भी एक उपाय रखा है. अब आप चाहें तो अपने मौजूदा Prime प्लान के साथ “Ad-Free” सर्विस जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको देना होगा:
• ₹129 प्रति माह, या
• ₹699 प्रति वर्ष

ये कीमत आपकी मौजूदा Prime मेंबरशिप के अलावा है, जो ₹299/माह या ₹1499/वर्ष होती है.

एक बार Ad-Free ऐड-ऑन एक्टिवेट होने के बाद, आपके अकाउंट से जुड़े सभी प्रोफाइल्स पर Ads नहीं दिखेंगे. हालांकि कुछ वीडियो में शॉर्ट प्रमोशनल ट्रेलर हो सकते हैं, जिन्हें आप स्किप कर सकते हैं.

कहां और कैसे करें Ad-Free एक्टिवेट?
Ad-Free ऐड-ऑन को एक्टिवेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
1. Amazon Prime Video की वेबसाइट या ऐप खोलें
2. “Your Account” या “Settings” में जाएं
3. “Go Ad Free” ऑप्शन पर क्लिक करें
4. भुगतान करके ऐड-फ्री सर्विस एक्टिवेट कर लें

यह फीचर Fire TV, स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल और सेट-टॉप बॉक्स पर भी उपलब्ध है.

Trending news

;