एडवांस्ड फीचर्स के साथ BHIM 3.O की हो चुकी है एंट्री; फैमिली मोड के जरिए ये काम आसान
Advertisement
trendingNow12695752

एडवांस्ड फीचर्स के साथ BHIM 3.O की हो चुकी है एंट्री; फैमिली मोड के जरिए ये काम आसान

BHIM App version 3.o: एडवांस्ड फीचर्स के साथ BHIM 3.O की एंट्री हो चुकी है. इस अपडेट में कई फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे. जानिए, क्या नए फीचर्स इस अपडेट में देखने को मिलेंगे.

symbolic picture
symbolic picture

BHIM App Update: BHIM 3.0 की एंट्री हो चुकी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने  BHIM पेमेंट ऐप का नया वर्जन पेश कर दिया है. एप के अपडेट में कई नए फीचर्स यूजर्स को देखने को मिलेंगे. साथ ही यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकेगा.

अप्रैल, 2025 तक सभी यूजर्स लेटेस्ट फीचर्स क इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बताते हैं कि BHIM 3.0 में क्या-क्या अपडेट्स शामिल हैं.

स्प्लिट एक्सपेंस फीचर:

इस फीचर के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के बीच खर्चों को आसानी से यूजर्स  बांट सकते हैं. खाने-पीने का बिल हो, खरीदारी का खर्च हो या किराए का भुगतान करना हो इस फीचर की मदद से ट्रांजेक्शन का आसानी से हिसाब रख सकते हैं.

स्पेंड एनालिटिक्स डैशबोर्ड:

इस फीचर की मदद से मंथली पेमेंट्स का पूरा एनालिसिस यूजर्स कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से अलग-अलग कैटेगरीज में ट्रांजेक्शन को ऑटोमेट करते हुए बांटा जा सकता है. इस वजह से बजट की प्लानिंग करना और खर्चों को कंट्रोल करना ज्यादा आसान हो  सकता है.

मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट:

BHIM 3.0 को 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी अब ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे यूज कर सकते हैं.

फैमिली मोड: 

परिवार के सदस्य एक ही अकाउंट में इस नए फीचर के जरिए जुड़े रह सकते हैं. इससे घर के सभी खर्चों का ट्रैक रखना और भुगतान मैनेज करना आसान हो सकता है.

सेफ्टी फीचर्स और भी बेहतर:

BHIM 3.0 App में एडवांस्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल देखने को मिल जाते हैं. जिससे यूजर्स और भी सुरक्षित तरीके से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़िए 

इन रिचार्ज प्लान्स के साथ मिल रहा  Amazon Prime फ्री; पंचायत से लेकर द फैमिली मैन देखने का गोल्डन चांस

चूहों की वजह से फिजूल आ सकता है विंडो AC में खर्चा! ऐसे देसी जुगाड़ कर के बचा लें महंगी मशीन

About the Author
author img
हर्षुल मेहरा

हर्षुल मेहरा ज़ी न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हर्षुल ज़ी न्यूज के डिजिटल सेक्शन में है.  जी नेशनल टीम में हर्षुल टेक बीट कवर कर रहे हैं. इससे पहले वह राजनीतिक, क्राइम, के साथ अन्य मुद्दों पर भ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;