Caste Census: ऑनलाइन कास्ट सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे करते हैं. फॉर्म भरते समय किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी? फटाफट जानें ऑनलाइन फॉर्म भरने का पूरा प्रोसेस.
Trending Photos
How to apply for caste certificate online: केंद्र सरकार ने हाल ही में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातिगत जनगणना को मंजूरी दी है. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी दी. सरकार के इस फैसले के बाद बेहद जरूरी हो जाता है कि आपके पास कास्ट सर्टिफिकेट हो. क्योंकि इस फैसले के बाद कास्ट सर्टिफिकेट की अहमियत बढ़ गई है.
कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप आसानी से ऑनलाइन कास्ट सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होगी.
राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट से करें आवेदन
जाति प्रमाण पत्र के लिए हर राज्य की अलग वेबसाइट है. कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की संबंधित ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. उदाहरण के लिए राजस्थान के लोगों को sso.rajasthan.gov.in, उत्तर प्रदेश के लिए edistrict.up.gov.in, बिहार के लिए serviceonline.bihar.gov.in, दिल्ली के लिए edistrict.delhigovt.nic.in, मध्य प्रदेश के लिए mpedistrict.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
पहली बार अगर आप अपना जाति प्रमाण पत्र बनाने जा रहे हैं, तो राज्य की संबंधित वेबसाइट पर नए यूजर के तौर पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको "New User Registration" के ऑप्शन का चयन करना होगा. इसके बाद आपको यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, आधार नंबर के साथ अन्य डिटेल्स एंटर करनी होगी. अब मोबाइल नंबर पर OTP को डालकर वेरिफाई करें. इसके बाद ID और पासवर्ड बनाएं. आईडी पासवर्ड से लॉग-इन कर के "जाति प्रमाण पत्र" / "Caste Certificate" का ऑप्शन चुनें. यहां आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा
कास्ट सर्टिफिकेट के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें
आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पता (स्थायी और वर्तमान), धर्म, जाति (SC, ST, OBC), जाति प्रमाण के लिए आवेदन करने की वजह जैसे कि सरकारी नौकरी या छात्रवृत्ति समेत डिटेल्स को भरना होगा.
अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि), पहले से बना जाति प्रमाण पत्र (पिता या दादा का अगर हो तो), पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स पहले से रखें.
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Acknowledgment Slip या Application Number को नोट डाउन कर लें. तहसील या SDM ऑफिस में आवेदन की जांच होगी हालांकि जरूरत पड़ने पर वेरिफिकेशन कॉल या विजिट की जा सकती है.
ये भी पढ़िए
Mark Zuckerberg ने भविष्यवाणी कर इस सेक्टर में काम करने वालों की उड़ाई नींद; Ai से नौकरी जाना तय!
चोर के सारे पैंतरों को फेल कर देगा Smartphone का ये जबदस्त फीचर! फोन चोरी होने पर बजेगा अलार्म