Aadhaar Card से Voter ID ऑनलाइन लिंक कैसे कर सकते हैं? वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चुनाव आयोग ने अनिवार्य कर दिया है. जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस.
Trending Photos
How to link Aadhar card to Voter ID card: आधार कार्ड भारत में सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र (ID) है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर जारी किया जाता है. इसका इस्तेमाल पहचान, पते का प्रमाण और कई सरकारी और प्राइवेट कामों को करवाने के लिए होता है. वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चुनाव आयोग ने अनिवार्य कर दिया है.
आप आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (ऑफलाइन तरीका)
इसके लिए आपको नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मदद लेनी होगी. BLO के बारे में जानकारी आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल साइट पर मिल जाएगी.
BLO की जानकारी मिलने के बाद फॉर्म भरें और उसे BLO को जमा कर दें. यहां आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने पड़ सकते हैं.
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा.
वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे करें लिंक
इसके लिए सबसे पहले आपको NVSP पोर्टल पर जाना होगा. साथ ही खुद को रजिस्टर करने की जरूरत होगी.
खुद को रजिस्ट करने के बाद लॉगइन करें.
इसके बाद आधार कलेक्शन ऑप्शन को चुनें.
यहां आपको फॉर्म 6B दिखाई देगा.
वोटर आईडी नंबर के साथ प्रोफाइल को लिंक करें या EPCI नंबर का यूज भी आप कर सकते हैं.
इसके बाद पहचान को सत्यापित करें और मांगी गई जानकारी को भरते हुए सब्मिट करें.
इसके अलावा आप 1950 पर कॉल कर के भी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक कर सकते हैं. फोन पर आपको आधार नंबर या EPIC नंबर के बारे में जानकारी देनी होगी. वेरिफिकेशन के बाद दोनों डॉक्यूमेंट्स लिंक हो जाएंगे.
ये भी पढ़िए
रात में सोते समय मोबाइल को पास रखने की नहीं करें गलती! जानें कितनी दूरी पर रखें Smartphone
किसी को नजर नहीं आएगा पासवर्ड; स्मार्टफोन की ये सेटिंग्स ऐसे दिखाएगी कमाल