Aadhar Card Tips: क्या आपको पता है कि एक आधार कार्ड से आप कितनी SIM खरीद सकते हैं? कहीं आपके नाम से तो ठगी नहीं की जा रही? चुटकियों में आप इस बात का पता लगा सकते हैं.
Trending Photos
How many SIM cards buy with one Aadhaar card: आधार कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर जगहों पर अनिवार्य रूप से हो रहा है. फिर चाहे कोई सरकारी काम करवाना हो या किसी जॉब के लिए अप्लाई करना हो....लेकिन आधार कार्ड का इस्तेमाल ठगी के लिए भी कुछ जालसाज कर रहे हैं.
इसके लिए ठग खुद का नहीं बल्कि किसी अन्य शख्स के आधार का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर तो ठगी नहीं कि जा रही? यानी आपके एक आधार कार्ड से कितने सिम कनेक्टेड हैं, लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि आप एक आधार कार्ड से कितने SIM खरीद सकते हैं?
एक आधार कार्ड से कितने SIM खरीद सकते हैं?
दरअसल, भारत सरकार के नियमों के मुताबिक एक आधार कार्ड से 9 SIM कार्ड खरीदे जा सकते हैं. इससे ज्यादा SIM कार्ड होने पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
आधार पर कितने नंबर एक्टिव हैं कैसे पता लगाएं?
आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने SIM एक्टिव हैं. यानी अगर कोई अन्य शख्स आपके आधार कार्ड से SIM का इस्तेमाल कर रहा है तो आसानी से SIM को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए संचार साथी पोर्टल की मदद आप ले सकते हैं.
सबसे पहले संचार साथी की ऑफिशियल साइट https://www.sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं.
यहां Citizen Centric Services के ऑप्शन को चुनें.
यहां Know Mobil Connections (TAFCOP) के ऑप्शन को चुनें.
OTP को एंटर करने के बाद TAFCOP को लॉगिन कर सकते हैं.
वेरिफिकेशन के बाद आपको पता चल जाएगा कि कितने नंबर आपके आधार से कनेक्टेड हैं.
ये भी पढ़िए
ठोक-बजा कर खरीदें सेकंड हैंड स्मार्टफोन; कहीं कोई चोरी का ना चिपका दे! ऐसे खोलें 'कुंडली'
5 भूल और Youtube सब्सक्राइबर गुल...कहीं आप तो नहीं कर ये गलतियां?