बिना ज्यादा जगह घेरे पर्स में आसानी से फिट हो जाएगा आधार PVC कार्ड! घर बैठे इस तरह करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12708475

बिना ज्यादा जगह घेरे पर्स में आसानी से फिट हो जाएगा आधार PVC कार्ड! घर बैठे इस तरह करें अप्लाई

How To Apply For PVC Aadhaar Card: बिना ज्यादा जगह घेरे पर्स में आसानी से PVC आधार कार्ड फिट हो जाएगा. आप इसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

symbolic picture
symbolic picture

Aadhaar PVC Card: किसी भी सरकारी या प्राइवेट काम को करवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. बैंक में खाता खोलना हो, सिम कार्ड लेना हो या कुछ अन्य काम हो इसके लिए आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. ID प्रूफ के रूप में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है.

अगर आधार कार्ड का लेमिनेशन खराब हो जाए तो फोटो स्टेट के साथ अन्य कामों में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा लेमिनेशन किया हुआ आधार कार्ड पर्स में जगह भी ज्यादा घेरता है. अगर आधार कार्ड खो गया है तो नया बनवाते समय आप PVC कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

लेमिनेशन की तुलना में आधार PVC कार्ड का साइज छोटा होता है और आसानी से इसे पर्स में रखा जा सकता है. इसके अलावा इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है. PVC का मतलब है Polyvinyl Chloride (पॉलीविनाइल क्लोराइड) इस प्लास्टिक का इस्तेमाल ज्यादातर ATM, डेबिट कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए किया जाता है. लेकिन अब PVC आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.

PVC Aadhaar कार्ड की खासियतों की बात करें तो इसकी मदद से जानकारी जल्दी स्कैन करने के साथ वेरिफाई करने में मदद मिल सकती है. यह ATM कार्ड की तरह ही होता है यानी इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है. ये कार्ड आसानी से गंदा भी नहीं होता है. इसे आप प्लास्टिक आधार कार्ड भी कह सकते हैं.

कैसे करें PVC Aadhaar कार्ड के लिए अप्लाई

सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.

यहां आपको होम पेज से लॉग इन करना है.

इसके बाद Order Aadhaar PVC Card का ऑप्शन चुनें.

इसके बाद डिटेल को वेरिफाई करके नेक्‍स्‍ट करें.

PVC Card के लिए आपको ऑनलाइन ही पेमेंट करना होगा.

इसके अलावा आप mAadhaar App से भी PVC Card को ऑर्डर कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

Airtel, Jio या Vi किसका नेटवर्क आपके एरिया में सबसे दमदार! इस तरह चलेगा पता

साल के दिनों से 60 दिन ऊपर की वैलिडिटी दे रही ये कंपनी! मिलेगा 850GB हाई स्पीड डेटा

About the Author
author img
हर्षुल मेहरा

हर्षुल मेहरा ज़ी न्यूज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हर्षुल ज़ी न्यूज के डिजिटल सेक्शन में है.  जी नेशनल टीम में हर्षुल टेक बीट कवर कर रहे हैं. इससे पहले वह राजनीतिक, क्राइम, के साथ अन्य मुद्दों पर भ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;