Trending Photos
Netflix अब अपने मोबाइल यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर ला रहा है, जिससे वह YouTube Shorts, Instagram Reels और TikTok जैसे प्लेटफॉर्म्स की तरफ न भागें. कंपनी ने घोषणा की है कि वह एक नया मोबाइल-ओनली वर्टिकल वीडियो फीड टेस्ट कर रही है जिसमें यूजर्स Netflix के ओरिजिनल शोज और फिल्मों के शॉर्ट क्लिप्स स्क्रॉल करके देख सकते हैं. यह फीचर Reels या Shorts की तरह काम करता है, जिसमें आप ऊपर-नीचे स्वाइप करके वीडियो देख सकते हैं, उसे बाद में देखने के लिए सेव कर सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
देखने को मिलेंगे छोटे-छोटे वीडियो
Netflix ने बताया कि ये वीडियो रैंडम नहीं होंगे, बल्कि यूजर की पसंद पर आधारित होंगे. ये “Today’s Top Picks for You” सेक्शन से लिए जाएंगे, जिससे हर यूजर को उसकी रुचि के अनुसार कंटेंट मिलेगा. इसका मतलब यह है कि अगर आपने हाल ही में कोई थ्रिलर या कॉमेडी देखी है, तो आपको उस कैटेगरी से संबंधित क्लिप्स ही ज्यादा दिखेंगे.
चाहती है यूजर्स ज्यादा देर तक रुकें
यह फीचर Netflix की उस बड़ी कोशिश का हिस्सा है, जिसमें कंपनी चाहती है कि उसके मोबाइल ऐप पर यूजर्स ज्यादा समय बिताएं. आजकल लोग छोटे-छोटे वीडियो पसंद करते हैं, इसलिए Netflix भी उसी ट्रेंड को अपनाकर अपने यूजर्स को एक नया अनुभव देना चाहता है. यह फीचर मोबाइल ऐप पर एक नए टैब के रूप में दिखाई देगा और आने वाले हफ्तों में यह iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट होगा.
गौरतलब है कि Netflix इससे पहले 2021 में Fast Laughs नाम से एक फीचर ला चुका है, जिसमें कॉमेडी सीन दिखाए जाते थे. लेकिन यह नया फीचर उससे कहीं ज्यादा व्यापक है, जिसमें सिर्फ कॉमेडी नहीं बल्कि थ्रिलर, ड्रामा, रोमांस और अन्य शैलियों के क्लिप्स भी होंगे. इससे यूजर्स को Netflix की विविधता को एक्सप्लोर करने का और भी बेहतर मौका मिलेगा.
इन शॉर्ट वीडियो क्लिप्स को आप चाहें तो वहीं से पूरी फिल्म या शो देखना शुरू कर सकते हैं, या फिर “My List” में सेव करके बाद में देख सकते हैं. इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जो यह तय नहीं कर पा रहे होते कि अगला क्या देखें.
सिर्फ मोबाइल नहीं, Netflix अब अपने TV यूजर्स के लिए भी बदलाव ला रहा है. अब टीवी होमपेज का डिजाइन बदल जाएगा, जिसमें नेविगेशन बार ऊपर की ओर होगा और बड़े टाइल्स में सीमित लेकिन ज्यादा आकर्षक टाइटल्स दिखेंगे. जब आप किसी टाइटल पर होवर करेंगे, तो उसका प्रीव्यू, विवरण और लेबल जैसे Top 10 या Highly Rewatched दिखाई देगा. यह नया लेआउट भी आने वाले हफ्तों और महीनों में रोलआउट किया जाएगा.